ग्रेटर नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड होती है. इस परेड में उन होनहार बच्चों को शामिल किया जाता है. जो हर एक चीज में सबसे बेहतर होते हैं. इस गणतंत्र दिवस की परेड में गौतम बुद्ध नगर के गलगोटिया विश्वविद्यालय के 7 प्रतिभाशाली बच्चों को शामिल होने का मौका मिला है. इस गौरवशाली अवसर के लिए चयनित होने पर विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है.
यूनिवर्सिटी के इतने बच्चे लेंगे हिस्सा
गलगोटिया विश्वविद्यालय की 40वीं यूपी बटालियन सिकंदराबाद एनसीसी यूनिट और ग्रेटर नोएडा की 31वीं यूपी बटालियन से चुने गए कैडेट्स में कृष्णा, जय कुमार, उत्कर्ष और हर्षित तोमर परेड में मार्च करेंगे. इसके अलावा आदित्य सिंह, वर्षिता पिंडारी और समीक्षा साहू प्रधानमंत्री की रैली के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.
चारों तरफ हो रही विश्वविद्यालय की चर्चा
परेड में शामिल होना विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है. इतना ही नहीं ये इन छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है. गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना न केवल इन कैडेट्स के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है.
इस मौके पर चयनित सभी कैडेट्स राष्ट्रीय स्तर पर गौतम बुद्ध नगर और गलगोटिया विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. जो उनके लिए बेहतरीन माहौल और जीवन में प्रथम बड़ा कदम और राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेने का अनुभव होगा.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 12:37 IST