Glenn Phillips Injured: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहली पारी के दौरान गुजरात के लिए एक बेहद बुरी खबर आई, जब एक बड़ा मैच विनर प्लेयर थ्रो करते हुए चोटिल हो गया. दर्द से कराहते हुए इस स्टार ने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया. दरअसल, दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शुमार न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स चोटिल हो गए हैं. पारी के छठे ओवर में यह घटना हुई.
गुजरात ने जीता टॉस
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11 में अरशद खान की जगह वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली. वहीं, हर्षल पटेल के बीमार होने की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घरेलू मैच में जयदेव उनादकट को शामिल किया.
थ्रो करते वक्त चोटिल हुए फिलिप्स
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर माने जाने वाले फिलिप्स इस मैच के दौरान मोहम्मद सिराज की जगह बतौर सब्सटीट्यूट फील्डर मैदान में आए थे. इसी बीच, 6वें ओवर की चौथी गेंद पर फिलिप्स एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का हिस्सा बने. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने लेग स्टंप पर शॉर्ट-लेंथ गेंद फेंकी, जिसे ईशान किशन ने पॉइंट की तरफ खेला और एक रन लिया. फिलिप्स ने गेंद को जल्दी से उठाया और बुलेट थ्रो किया. थ्रो करते ही वह दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़े. फिजियो तुरंत उनकी जांच करने के लिए दौड़कर आए. हालांकि, फिलिप्स को मैदान से बाहर जाना पड़ा. फिलिप्स काफी दर्द में दिख रहे थे.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) April 6, 2025
— R(@141ovalclassic) April 6, 2025
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
— Jitendra Kumar (@jitenda60203698) April 6, 2025
इस प्लेइंग-11 के साथ उतरीं दोनों टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट सब: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.
इम्पैक्ट सब: शरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान.