glenn philips one handed stunning catch leaves all cricket fans in awe watch incredible video mohammad rizwan | अविश्वसनीय: फिर सुपरमैन बने फिलिप्स… एक हाथ से पकड़ा जादुई कैच, आंखों पर यकीन करना हुआ मुश्किल

admin

glenn philips one handed stunning catch leaves all cricket fans in awe watch incredible video mohammad rizwan | अविश्वसनीय: फिर सुपरमैन बने फिलिप्स... एक हाथ से पकड़ा जादुई कैच, आंखों पर यकीन करना हुआ मुश्किल



Glenn Philips Catch Video, PAK vs NZ: ग्लेन फिलिप्स को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में क्यों गिना जाता है इसका उदाहरण उन्होंने एक बार फिर सबके सामने रखा. दरअसल, न्यूजीलैंड के इस स्टार क्रिकेटर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक हाथ से अद्भुत कैच लेकर हर किसी को हैरत में डाल दिया. उन्होंने दिखाया कि वह सिर्फ बल्ले या गेंद से नहीं, बल्कि फील्डिंग से भी विपक्षी टीम को गहरा जख्म दे सकते हैं. उन्होंने ऐसा कैच लपका, जिसकी हर कोई तारीफ ही कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
सुपरमैन बने ग्लेन फिलिप्स
पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक तेज-तर्रार कट शॉट लगाया. गेंद का बल्ले से संपर्क इतना अच्छा था कि एक बार को लगा चौका के लिए बॉल निकल जाएगी. लेकिन लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने गेंद को पकड़ने के लिए अपनी बाईं ओर हवा में उड़ते हुए गजब की छलांग लगाई. उनकी टाइमिंग इतनी सटीक थी कि गेंद सीधा उनके हाथ में आ गई. यह शानदार कैच देख मैदान में मौजूदा हर एक शख्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाया. बल्लेबाज को को लगा ही नहीं कि फिलिप्स ने यह कैच पकड़ लिया है. बताते चलें कि पहला मौका नहीं है, जब इस किसी खिलाड़ी ने ऐसा अविश्वसनीय कैच लपका है. वह पहले ही यह कमाल कर चुके हैं.
— kuldeep singh (@kuldeep0745) February 19, 2025
— Jeevan (@JeevanSRH) February 19, 2025
सुरेश रैना-कैफ ने की तारीफ 
फिलिप्स के इस लाजवाब कैच की पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने तारीफ की और उन्हें सुपरमैन बताया. रैना ने कहा, ‘ग्लेन फिलिप्स को दुनिया के सामने स्वीकार करना चाहिए कि वह सुपरमैन हैं. उन्होंने अर्धशतक बनाया और फिर रिजवान का शानदार कैच लपका.’ मोहम्मद कैफ, जो अपने खेल के दिनों में वर्ल्ड क्लास फील्डर्स थे, उन्होंने भी न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने एक असंभव कैच को संभव बनाया. यह अविश्वसनीय था. फिलिप्स एक पैकेज हैं.’
बल्ले से भी दिखाया दम
इस शानदार कैच से पहले फिलिप्स ने बल्ले से भी दम दिखाया. उन्होंने 39 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के भी शामिल रहे. फिलिप्स के इन रनों और विल यंग (107)-टॉम लेथम (118*) के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड का स्कोर 300 पार पहुंचा. न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए.



Source link