Glenn McGrath praised Bumrah Before the Sydney Test says result of the series would have been different | ‘मैं जसप्रीत का बहुत बड़ा फैन हूं…’, सिडनी टेस्ट से पहले महान बॉलर ने बुमराह की तारीफ में पढ़े कसीदे

admin

Glenn McGrath praised Bumrah Before the Sydney Test says result of the series would have been different | 'मैं जसप्रीत का बहुत बड़ा फैन हूं...', सिडनी टेस्ट से पहले महान बॉलर ने बुमराह की तारीफ में पढ़े कसीदे



India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में हारने के बाद से टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर है. रोहित शर्मा और उनकी टीम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भारत के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने सिडनी टेस्ट से पहले कहा कि अगर बुमराह नहीं होते तो सीरीज का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में और ज्यादा बेहतर होता.
बुमराह को मैक्ग्रा ने बताया खास
बुमराह ने अभी तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 20 से भी कम औसत से 30 विकेट लिए हैं. भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसके कारण टीम पीछे चल रही है. मैक्ग्रा ने अपने फाउंडेशन के कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रेस से कहा,‘‘वह (बुमराह) भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और अगर वह नहीं होते तो सीरीज पूरी तरह से एकतरफा होती. इससे पता चलता है कि वह कितने खास हैं.”
बुमराह वास्तव में अविश्वसनीय हैं: मैक्ग्रा
अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज 54 वर्षीय मैक्ग्रा 2008 में अपनी पत्नी जेन की कैंसर से मौत के बाद इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज पर करीबी नजर रखे हुए हैं और बुमराह के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हैं. मैक्ग्रा ने बुमराह के छोटे रनअप के संदर्भ में कहा, ”वह बेहतरीन गेंदबाज हैं जिन्होंने परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का तरीका ढूंढ लिया है. जिस तरह से वह रनअप में आखिरी कुछ कदमों में अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं, वह वास्तव में अविश्वसनीय हैं.”
ये भी पढ़ें: ​’कोंस्टास को मारना…’, सिडनी टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने उगला जहर, यशस्वी जायसवाल पर लगाया बड़ा आरोप
टेस्ट में मैक्ग्रा के नाम 563 विकेट
टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लेने वाले मैक्ग्रा को अपने और बुमराह के बीच काफी समानता नजर आती है. उन्होंने कहा, ”उनका हाथ पीछे की तरफ अधिक झुकता है जैसा कि मेरे मामले में भी था. उनका इस पर शानदार नियंत्रण है और वह इसका अच्छी तरह से प्रयोग करते हैं. मैं जसप्रीत का बहुत बड़ा फैन हूं.”
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा कप्तान? BCCI के सामने 4 दावेदार, विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल
प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ
मैक्ग्रा ने लंबे समय तक चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में काम किया और उन्होंने कहा कि उनके एक शिष्य प्रसिद्ध कृष्णा का भविष्य उज्जवल है. उन्होंने कहा, ”भारत क्रिकेट के प्रति जुनूनी है. एमआरएफ पेस फाउंडेशन में 12 साल से काम करते हुए हमने कुछ अच्छे तेज गेंदबाज दिए हैं जिनमें प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं जो अभी टीम में हैं. वह बहुत अच्छे युवा तेज गेंदबाज हैं और मुझे विश्वास है कि आगे उनका करियर शानदार होगा. भारत के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है. ऐसा केवल गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी है. उसके पास यशस्वी जयसवाल जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं.”



Source link