Glenn Maxwell Fined 25 percent match fees for breaching ipl code of conduct know full reason | पंजाब किंग्स के इस स्टार पर BCCI ने ठोक दिया तगड़ा फाइन, ये गलती पड़ गई भारी

admin

Glenn Maxwell Fined 25 percent match fees for breaching ipl code of conduct know full reason | पंजाब किंग्स के इस स्टार पर BCCI ने ठोक दिया तगड़ा फाइन, ये गलती पड़ गई भारी



Glenn Maxwell Fined: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर भारी जुर्माना ठोका गया है. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान उन्हें IPL आचार संहिता का उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके बाद BCCI ने एक्शन लिया.  दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है. 36 साल के मैक्सवेल ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है, जो मंगलवार को यहां न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है. 
मैक्सवेल पर लगा भारी जुर्माना
BCCI ने एक ईमेल में बताया, ‘पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर मंगलवार को न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी जमा किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘ग्लेन मैक्सवेल ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान फिक्स्चर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.’ 
फॉर्म से जूझ रहे मैक्सवेल
मैक्सवेल बल्ले और गेंद दोनों से फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वह इस मैच में एक रन पर आउट हो गए, दूसरी गेंद पर सीएसके के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को रिटर्न कैच दे बैठे और पवेलियन लौट गए. भले ही मैक्सवेल का दिन बल्ले से अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने गेंद से रचिन रवींद्र का अहम विकेट लिया, जिससे पंजाब किंग्स को 219 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में मदद मिली. पंजाब किंग्स ने हाई-स्कोरिंग मैच 18 रन से जीत लिया और अब तक चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. 
पंजाब किंग्स ने जीता तीसरा मैच
जीत की नींव दिल्ली के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने रखी, जिन्होंने अपने डेब्यू सीजन में सिर्फ चौथे मैच में अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा. 39 गेंदों में उनका शतक किसी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज और आईपीएल इतिहास का संयुक्त चौथा सबसे तेज शतक है. पारी के अंत में शशांक सिंह और मार्को यानसेन ने उनका अच्छा साथ दिया और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.



Source link