गजब! यूपी के इस पार्क में दिखी उड़न गिलहरी, नजारा देखकर हर कोई हैरान, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

admin

गजब! यूपी के इस पार्क में दिखी उड़न गिलहरी, नजारा देखकर हर कोई हैरान, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Last Updated:March 09, 2025, 11:47 ISTLakhimpur Flying Squirrel: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा नेशनल पार्क में देश-विदेश से सैलानी घूमने पहुंचते हैं. यहां पहली बार उड़न गिलहरी देखी गई है. वन कर्मियों में खुशी का माहौल व्याप्त है. बता दें कि इस…और पढ़ेंविलुप्त उड़न गिलहरी हाइलाइट्सदुधवा नेशनल पार्क में पहली बार उड़न गिलहरी देखी गई.वन कर्मियों ने उड़न गिलहरी की तस्वीरें कैमरे में कैद की.उड़न गिलहरी विलुप्त प्राय प्रजाति की है.लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में तराई में स्थित दुधवा नेशनल पार्क में तरह-तरह के जीव-जंतु देखने के मिलते हैं. ऐसे में यहां पहली बार उड़न गिलहरी देखी गई. इसके बाद वन कर्मियों में खुशी का माहौल है. दुधवा नेशनल पार्क में कई ऐसी विलुप्त प्रजाति के वन्यजीव पाए जाते हैं, जिन्हें देखने के लिए देश विदेश से सैलानी दुधवा टाइगर रिजर्व आते हैं. यहां विलुप्त प्रजाति के जीव जंतुओं का दीदार करते हैं.

गिलहरी इस धरती के सबसे प्यारे और नटखट जीवों में से एक है. इस जीव को जमीन पर तेजी से भागते, उछल-कूद करते और पेड़ों पर चढ़ते हुए सबने देखा होगा, लेकिन क्या आप किसी उड़ती हुई गिलहरी के बारे में जानते हैं? शायद नहीं जानते होंगे, मगर ये सच है. दुनिया में ऐसी भी गिलहरियां पाई जाती हैं, जो उड़ सकती हैं.

उड़न गिलहरी देखकर वनकर्मी हैरान

दुधवा नेशनल पार्क की दक्षिण सोनारीपुर रेंज वनकर्मियों की टीम को जंगल के अंदर सफेद पेट की उड़न गिलहरी एक से दूसरे पेड़ पर उड़ान भरकर बैठती नजर आई. गश्ती टीम ने यह नजारा देखकर उन्होंने पेड़ पर बैठी उड़न गिलहरी की तस्वीर कैमरे में कैद कर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी. उड़न गिलहरी विलुप्त प्राय प्रजाति की है. यह शेड्यूल वन विभाग में शामिल है. यहां विलुप्त प्राय उड़न गिलहरी के दुधवा के जंगल में दिखाई पड़ने पर इनके कुनबे में इजाफा बढ़ने की उम्मीद जगी है.

सैलानी जिप्सी में बैठकर करते हैं दीदार

वहीं, बाघों का दीदार करने के लिए दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में देश-विदेश से सैलानी आते हैं. सैलानी जिप्सी में सवार होकर दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में टहलने निकलते हैं. जहां उन्हें बाघ , तेंदुआ, गैंडा,हाथी, भालू हिरण दिखाई देते हैं.

जानें क्या है उड़ान गिलहरी

उड़ने वाली इस गिलहरी के आगे और पीछे के पैरों के बीच खाल की एक झिल्ली सी होती है. यह गिलहरी एक पेड़ से दूसरे पेड़ में जाने के लिए इन्हीं झिल्ली जैसे पंखों को फैलाकर उड़ती है. उड़ते समय इसका नजारा देखने लायक होता है.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :March 09, 2025, 11:47 ISThomeuttar-pradeshयूपी के इस पार्क में दिखी उड़न गिलहरी, नजारा देखकर हर कोई हैरान

Source link