गजब! मां की बीमारी का बहाना बनाया, सेना की तैयारी कर रहे युवक से छीना फोन, फिर जो हुआ किसी ने सोचा नहीं होगा

admin

गजब! मां की बीमारी का बहाना बनाया, सेना की तैयारी कर रहे युवक से छीना फोन, फिर जो हुआ किसी ने सोचा नहीं होगा

Last Updated:March 31, 2025, 19:13 ISTPhone Snatching: गाजियाबाद के मोदीनगर में आकाश पंत से दो बदमाशों ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर फोन लूटा. आकाश ने पीछा किया, लेकिन बदमाश भाग निकले. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.X

मोदीनगर कोतवाली.हाइलाइट्सगाजियाबाद में मां की बीमारी का बहाना बनाकर फोन लूटा गया.आकाश पंत ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे भाग निकले.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लुटेरों का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. अब लुटेरे भी चालाकी से लोगों को चकमा देने लगे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर का है, जहां पार्क से जिम करके लौट रहे आकाश पंत नाम के एक युवक को दो बदमाशों ने ठग लिया. बदमाशों ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर युवक से फोन मांगा और मौका मिलते ही भाग निकले.घटना गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर कॉलोनी की है. देर रात करीब 9:00 बजे सेना की तैयारी कर रहे आकाश नाम के युवक से दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया.

मदद का झांसा देकर लूटा फोनपीड़ित आकाश पंत पार्क में जिम करने के बाद घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और मदद मांगने लगे. उन्होंने कहा कि उनकी मां बीमार हैं और उनका फोन डिस्चार्ज हो गया है. घर पर जरूरी बात करनी है, इसलिए कुछ देर के लिए फोन दे दो. आकाश ने इंसानियत दिखाते हुए जैसे ही फोन दिया, बदमाश भाग मोबाइल लेकर भाग खड़े हुए.

बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन…जैसे ही बदमाशों ने फोन छीना, आकाश ने उनका पीछा किया और एक बदमाश की टी-शर्ट का कॉलर पकड़ लिया. जिसके बाद छीना झपटी में बदमाश ने आकाश को लात मारकर गिरा दिया, लेकिन आकाश ने उसकी टी-शर्ट नहीं छोड़ी. नतीजा यह हुआ कि बदमाश की टी-शर्ट फट गई और वह आधे कपड़ों में ही भाग निकला.

पुलिस जांच में जुटीघटना के बाद आकाश ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
Location :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :March 31, 2025, 19:13 ISThomecrimeगजब! मां की बीमारी का बहाना बनाया, सेना की तैयारी कर रहे युवक से छीना फोन, फिर

Source link