Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 19:47 ISTPilibhit News : भारत में सरकारी दफ्तरों की हालत कैसी है इसका नजारा आज पीलीभीत में देखने को मिला. गौरतलब है कि पीलीभीत की एडीएम एफआर ऋतु पूनिया एक नगर पंचायत में निरीक्षण कर रही थी,लेकिन इस दौरान जो हुआ उसे देख …और पढ़ेंX
निरीक्षण करतीं एडीएम.हाइलाइट्सएडीएम निरीक्षण में खिड़की खोलते ही उखड़ गई.नगर पंचायत दफ्तर में अव्यवस्थाओं का अंबार मिला.एडीएम ने ईओ कलीनगर को जमकर फटकार लगाई.पीलीभीत. सरकारी दफ्तरों में अव्यवस्था किस कदर हावी है. इसकी एक बानगी आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में देखने को मिली. पीलीभीत की एक नगर पंचायत में निरीक्षण करने पहुंचीं एडीएम को वहां अव्यवस्थाओं का अंबार मिला. इतना ही नहीं, जब एडीएम ने कार्यालय के एक कमरे की खिड़की खोली तो वह खोलते ही उखड़ गई. दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत ज़िले की कलीनगर के नगर पंचायत दफ्तर का बताया जा रहा है. शनिवार दोपहर पीलीभीत की एडीएम एफआर ऋतु पूनिया कार्यालय परिसर में निरीक्षण के लिए पहुंची थी.
जानकारी के मुताबिक कार्यालय परिसर में दाखिल होते ही उन्हें वहां अव्यवस्थाओं का अंबार नज़र आया. पार्किंग की व्यवस्था न होने और गंदगी को देखते हुए वैसे ही एडीएम का पारा आसमान पर था. इतने में निरीक्षण में दौरान ही कुछ ऐसा हुआ जिसने सरकारी दफ्तरों और अफसरों की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी. दरअसल निरीक्षण के दौरान एडीएम ऋतु पूनिया कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष में पहुंची. जैसे ही उन्होंने वहां मौजूद खिड़की को खोला तो वह उखड़ कर हाथ में आ गई. फिर क्या था इस पर एडीएम ने ईओ नगरपंचायत कलीनगर एजाज अहमद की जमकर फटकार लगाई. वहीं उन्होंने फटकार लगाते हुए अधिशासी अधिकारी से कहा कि ये लो अपनी खिड़की.
ईओ की जमकर हो रही किरकिरीनिरीक्षण के दौरान एडीएम को पूरे परिसर में ही तमाम तरह की अव्यवस्थाएं दिखाई दी. निरीक्षण के दौरान एडीएम के साथ ही साथ उपजिलाधिकारी कलीनगर देवेन्द्र सिंह भी मौजूद थे. अब एडीएम ऋतु पूनिया ने एसडीएम कलीनगर से रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि इससे पूर्व में भी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कलीनगर पर दफ्तर में न आने के आरोप लगते आए हैं. इतना ही नहीं नगर पंचायत कलीनगर में गंदगी की समस्या भी एक अहम समस्या है. हाल फिलहाल एडीएम के निरीक्षण के बाद से ही ईओ की जमकर किरकिरी हो रही है.
Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 19:44 ISThomeuttar-pradeshगजब की मजबूती… हाथ रखते ही उखड़ गई खिड़की! पीलीभीत में ADM की उड़े होश