Last Updated:March 27, 2025, 23:50 ISTVegetables Farming tips : कुछ छोटी-बड़ी समस्याओं पर ध्यान न देना पूरी फसल की बर्बादी का कारण बन सकता है. इस आसान विधि को अपनाकर किसान भाई मालामाल बन सकते हैं.X
यह विधि करती है सब्जियों की खेती में चमत्कार…बलिया. किसान भाई कई प्रकार की सब्जियां अपने खेतों में उगाते हैं. इनसे किसानों को काफी मुनाफा की उम्मीद होती है, लेकिन कुछ समस्याओं पर ध्यान न देना पूरी फसल की बर्बादी का कारण बन सकता है. हम आपको कुछ ऐसी आसान विधि बताएंगे जिन्हें अपनाकर किसान भाई सब्जियों की उपज को न केवल बढ़ा सकते हैं बल्कि गुणवत्ता भी बढ़ा सकते हैं. लागत भी कम हो जाएगी. लोकल 18 ने इस बारे में श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग के एचओडी प्रो. अशोक कुमार सिंह से बातचीत की.
डालें इसका घोल
प्रो. अशोक कहते हैं कि खेतों में हरियाली देखने को मिल रही है. इस समय किसानों ने कई प्रकार की सब्जियां बो रखी हैं. ये समय कुछ बातों के ध्यान रखने का है. प्याज, भिंडी, लौकी, तोरई और टमाटर जैसी सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को इसका खास ख्याल रखना होगा. अगर फसल में बढ़वार बहुत कम हो रही हो, पत्तियां ऊपर से ज्यादा सिकुड़ रही हैं तो डेढ़ किलोग्राम डीएपी के साथ कम से कम 200 ग्राम कॉपर ऑक्सिक्लोराइड मिला लें. इसे 100 लीटर पानी के अनुपात में घोल बनाकर सुबह के टाइम छिड़काव करें.
इससे पौधा मजबूत होगा और अच्छा उत्पादन देगा. उर्वरकों की बचत भी होगी. जहां आप 100 किलोग्राम उर्वरक का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहां आपका डेढ़ किलोग्राम में ही काम बन जाएगा. इसलिए इसका छिड़काव करना हर तरह से लाभदायक है.
खाद नहीं जादूसूक्ष्म पोषक तत्वों का भी घोल बाजार में आता है, जिसका छिड़काव करना भी कारगर है. गोबर की खाद का लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकते हैं. इसके लिए गोबर की खाद को एक जूट वाले बड़े बोरे में बांध लें. उसमें से 5 किलो खाद लें और 20 लीटर पानी में डूबो दें. 15 से 20 दिन बाद उस पानी का घोल पत्तियों पर छिड़क दें. इससे भी सब्जियों के पौधों को लाभ होता है.
Location :Ballia,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 23:50 ISThomeagricultureगजब की है ये ट्रिक, दोगुनी उगने लगेगी खेतों में सब्जियां