गजब का है यह इत्र, इसकी खुशबू मचा देगी धमाल, लोग हो जाएंगे मुरीद, जानें खासियत

admin

गजब का है यह इत्र, इसकी खुशबू मचा देगी धमाल, लोग हो जाएंगे मुरीद, जानें खासियत

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 16, 2025, 14:58 ISTKannauj Famous Perfume: इत्र के शौकीन लोगों के लिए कन्नौज के इतर व्यापारियों ने ऐसी खुशबू तैयार की है जो लोगों की पार्टी को और भी ज्यादा खास और उन्हें लोगों के बीच में और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देगी. इत्र व्य…और पढ़ेंX

महिला और पुरुष दोनों के लिए खास है यह इत्र हाइलाइट्सकन्नौज के इत्र व्यापारियों ने नई खुशबू तैयार की.महिलाओं के लिए जीनत और पुरुषों के लिए मस्क सफाया इत्र.जीनत इत्र की कीमत ₹400 और मस्क सफाया ₹200 से शुरू.
अंजली शर्मा/कन्नौज. कन्नौज इत्र व्यापारियों द्वारा लगातार ग्राहकों की डिमांड पर एक से बढ़कर एक नई-नई खुशबू तैयार की जा रही है, ऐसे में महिला और पुरुष जो पार्टी में जा रहे हैं उनके लिए एक नई खुशबू बनाई है. महिलाओं के लिए इस खुशबू का नाम ज़िनत दिया है, तो वहीं पुरुषों के लिए मस्क सफाया इत्र बनाया है. इन इत्र को तैयार करने में नेचुरल चीजों का प्रयोग किया गया है. संदल के टच से दोनों को तैयार किया गया है.

क्या है नाम 

स्वीट नोट पर महिलाओं के लिए यह खुशबू तैयार की गई है. यह इत्र की खुशबू खासकर से महिलाएं पार्टी में लगाकर जा सकती हैं. इसका नाम जीनत है, इसकी खुशबू 10 से 15 घंटे तक जस की तस बनी रहेगी. वहीं भीनी भीनी खुशबू हवा में फैलाव करेगी, जिससे लोग एक बार जरूर नोटिस करेंगे. वहीं पुरुषों के लिए मस्क की नोट पर यह खुशबू बनाई गई है, जो हवा में फैलाव करती है. इसका नाम मस्क सफाया है. इसमें गुलाब और लिली का टच दिया गया है, साथ ही कई और कंपाउंडो को मिलाकर यह नई खुशबू तैयार की गई है.

क्या है रेट

पुरुषों वाला इत्र मस्क सफाया ₹200 में 10 ग्राम से शुरू होता है, तो वहीं महिलाओं के लगने वाली जीनत नाम की खुशबू का रेट ₹400 से शुरू होता है.क्या बोले इत्र व्यापारी

इत्र व्यापारी आलम बताते हैं कि हम लोग हर ऑकेशन के लिए महिला और पुरुष के अलग-अलग इत्र तैयार करते हैं, ऐसे में पार्टियों में जाने के लिए महिलाओं के लिए हम लोगों ने जीनत नाम की एक नई खुशबू तैयार की है, जो महिलाओं को बहुत पसंद आ रही है. यह खुशबू स्वीट नोट पर तैयार की गई है. वहीं पुरुषों के लिए मस्क सफाया नाम की खुशबू तैयार की गई है, दोनों में ही कन्नौज के नेचुरल इत्रों का प्रयोग किया गया है.
Location :Kannauj,Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :February 16, 2025, 14:57 ISThomeuttar-pradeshगजब का है यह इत्र, इसकी खुशबू मचा देगी धमाल, लोग हो जाएंगे मुरीद, जानें खासियत

Source link