गजब! एक बाइक पर 7 युवक, वायरल वीडियो देख पुलिस भी हैरान, ठोका चालान

admin

गजब! एक बाइक पर 7 युवक, वायरल वीडियो देख पुलिस भी हैरान, ठोका चालान



अनुज गुप्ता/उन्नाव: बाइक पर बैठकर स्टंट करना और रील बनाना युवाओं को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर एक बाइक पर एक या दो नहीं, बल्कि सात युवकों के सवार होने का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर मालिक के खिलाफ 16 हजार रुपए का चालान काटा है.मामला यूपी के उन्नाव का है. यहां के पुरवा थाना क्षेत्र के तौरा ग्राम पंचायत के मऊ सुल्तानपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की चलती बाइक पर बैठ कर सात युवाओं ने रील बनाई. यातायात के सारे नियमों को धता बताकर तैयार की गई यह रील कुछ ही समय में वायरल हो गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस के संज्ञान में भी मामला आया. पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर विभिन्न नियमों के उल्लंघन के तहत चालान करते हुए 16 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है.उन्नाव सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से उन्नाव पुलिस को एक वीडियो मिला था. इस वीडियो में एक बाइक पर सात युवा बैठे स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. सीओ सिटी ने बताया की बाइक की जानकारी आरटीओ से की गई तो उसका नंबर यूपी 35 बीई 9825 है. इस बाइक मालिक पर मोटर व्हीकल एक्ट एक्ट के तहत लगभग 16 हजार का चालान किया गया है.वाहन मालिक को समनसीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया की जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह बाइक मालिक को ढूंढकर निकाले. इस संदर्भ में उसके बयान लिए जाएंगे और इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने वीडियो बनाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है..FIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 23:36 IST



Source link