Girls Age for Marriage in India Samajwadi Party MP Shafiqur Rahman Barq controversial Remarks on Union Cabinet giving nod to raise legal age of marriage for women from 18 to 21 years

admin

Girls Age for Marriage in India Samajwadi Party MP Shafiqur Rahman Barq controversial Remarks on Union Cabinet giving nod to raise legal age of marriage for women from 18 to 21 years



लखनऊ
Girls Age for Marriage in India: जब से केंद्र की मोदी सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने पर वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है, तब से ही इसे लेकर सियासी उबाल देखने को मिल रहा है. एक तबका जहां सरकार के इस कदम की सराहना कर रहा है तो दूसरी ओर इसकी आलोचना भी हो रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का एक कथित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लड़कियों की शादी की उम्र सीमा 21 साल करने से उनकी आवारगी बढ़ेगी. बता दें कि बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने लड़कियों की शादी की उम्र सीमा 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
हालांकि, जैसे ही सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के कथित बयान पर बवाल शुरू हुआ, उनकी सफाई भी आ गई। समाचार एजेंसी एएनआई ने जब उनसे आवारगी वाले बयान के संदर्भ में सवाल पूछे तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया.उन्होंने कहा कि मैंने आवारगी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया गया. उन्होंने आगे कहा कि मैंने आवारगी नहीं कहा, मैंने कहा था कि अभी माहौल अच्छा नहीं है.

#WATCH | India a poor country and everybody wants to marry off their daughter at an early age… I will not support this Bill in Parliament: Samajwadi Party MP Shafiqur Rahman Barq on Union Cabinet giving nod to raise legal age of marriage for women from 18 to 21 years pic.twitter.com/kxyXalJFpm

— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2021

शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा कि भारत एक गरीब देश है. इसलिए हर कोई चाहता है कि बच्ची की शादी जितनी जल्दी हो जाए. रही बात तालीम की तो उसकी तालीम घर पर भी हो सकती है और ससुराल में भी. जब एएनआई के पत्रकार ने पूछा कि क्या जब यह प्रस्ताव संसद में पेश किया जाएगा तो इसका समर्थन करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि वह बिल का समर्थन नहीं करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि यह समाजवादी पार्टी का स्टैंड या उनका, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि यह पूरी तरह से उनका स्टैंड है.
गौरतलब है कि जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को महिलाओं के लिए विवाह की कानूनी उम्र 18 से 21 वर्ष तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, तब कई मुस्लिम संगठनों ने भी इसकी आलोचना की. मुस्लिम संगठन जमात- उलेमा-ए-हिंद के सचिव गुलजार अजमी ने भी कहा था कि वे इसे नहीं मानेंगे. उन्होंने तो यहां तक कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो लड़कियां गलत राह पर चली जाएंगी. उन्होंने कहा कि हमारे मजहब में लड़का-लड़का 14-15 साल में ही बालिग हो जाते हैं. हम नहीं मानेगें यह कानून.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

SSC Exam Calendar 2021-2022 : आने वाले साल में होंगी ये बड़ी परीक्षा, SSC एग्जाम कैलेंडर के हिसाब से करें तैयारी, जानें डिटेल

नरेंद्र मोदी के PM बनने के बाद हिंदू धर्मस्थानों के पुनरुद्धार का स्वप्न पहली बार हुआ साकार : अमित शाह

लखनऊ के पास बड़ा हादसा, इंदिरा नहर में गिरी SUV, 4 लोग बचाए गए, 4 लापता – See Video

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले – शादी की उम्रसीमा बढ़ाने से लड़कियां करेंगी और ज्यादा आवारगी

‘…तो आवारगी बढ़ जाएगी’: लड़कियों की शादी वाले प्रस्ताव पर सपा सांसद ने कहा कुछ ऐसा, देनी पड़ी सफाई

6 रूट, 6 रथ यात्रा और 403 सीटें; BJP ने बना लिया यूपी फतह का यह ‘महाप्लान’

UP Election: दो बाहुबली भाई ‘सोनू-मोनू’ चुनाव में आजमाना चाहते हैं किस्मत, कौन सा देल देगा टिकट?

दिक्कत, किल्लत व जिल्लत; योगी सरकार पर खूब बरसे अखिलेश, इस दावे को बताया सबसे बड़ा झूठ

UP Chunav 2022: दिसंबर में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां, PM मोदी समेत विपक्ष ने भी की जबरदस्त तैयारी

सीनियर्स के अनुभव से सीख लें; ‘नाश्ते पर चर्चा’ में UP के सांसदों को पीएम मोदी ने दिया मंत्र

‘जब रेप होना ही है, तो मजे लो’, कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर बवाल; BJP ने प्रियंका गांधी को ऐसे घेरा

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Shafiqur Rahman Barq



Source link