कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. बस्ती में बढ़ रहे अदरक के दाम ने व्यापारियों से लेकर चाय, ढाबे और ग्राहकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. पहले जहां सब्जियों के बढ़े दाम मिडिल क्लास फैमिली के ऊपर पहाड़ बनकर टूटे, वहीं अब पांच गुना तक बढ़े अदरक के दाम गृहस्थी के बजट को उलट-पलट कर रख दिया है.
पहले जहां अदरक 50-60 रुपए प्रति किलो में थी, वहीं अब नए रेट पर अदरक 200-240 रुपए प्रति किलो मिल रही है. अक्सर बारिश के बाद सब्जियों के भाव में वृद्धि देखने को मिलती थी, वहीं इस बार बिना बारिश के ही सब्जियों के दाम ने रफ्तार पकड़ रखी है. एकाएक बढ़े अदरक के दाम ने व्यापारियों को व्यापार बदलने पर मजबूर कर दिया है.
सड़ जा रही अदरकअदरक व्यवसाई बबलू सोनकर ने बताया की अदरक का दाम पांच गुना तक बढ़ जाने की वजह से ग्राहकों ने दुकान से एकदम से दूरी बना ली है. इक्का दुक्का दुकानदार और ग्राहक अगर आते भी हैं तो वे लोग पहले के हिसाब से अदरक की खरीदारी नहीं कर रहे हैं. चुकी सब्जी ही हम लोगों का खानदानी पेशा है, लिहाज़ा हम लोग दूसरा बिजनेस कर ही नहीं सकते. मंडी से 7-8 हज़ार रुपए प्रति 40 केजी लेकर आते हैं, जिसमें से 8-10 केजी अदरक खराब ही निकल जाती है. अगर भाव बढ़ाकर न बेचें तो घर की जमा पूंजी चली जाएगी. पहले जो छोटे दुकानदार 10 केजी अदरक डेली ले जाया करते थे, वहीं अब वे एक किलो भी नहीं ले जा रहे हैं.
बदल दिया व्यापारएक अन्य सब्जी व्यवसायी गुड्डू सोनकर ने बताया कि पहले वो अदरक का व्यापार किया करते थे और प्रति दिन 10-12 बोरी अदरक बेच देते थे, लेकिन भाव बढ़ जाने के कारण पिछले एक महीने से एक किलो अदरक नहीं बिक पा रही है, जिससे अदरक के व्यवसाय में काफ़ी नुकसान हो गया. इसलिए उन्होंने अदरक का व्यवसाय छोड़कर नींबू का व्यवसाय शुरू कर दिया.
.Tags: Basti news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 22:30 IST
Source link