RR vs GT: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स अपना करो या मरो का मुकाबला खेलने उतरी है. रियान पराग की कप्तानी वाली टीम को गुजरात के खिलाफ घरेलू मैदान पर मैच खेलना है. लेकिन इस मैच में भी राजस्थान को रेड अलर्ट मिल गया है, गुजरात की टीम में कातिलाना गेंदबाज की एंट्री हो चुकी है. इस गेंदबाज के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक का गजब रिकॉर्ड दर्ज है. बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने हैट्रिक जमाई थी.
राशिद खान ने थमाई कैप
अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान ने अपनी टीम के साथी करीम जनत को कैप थमाई. करीम जनत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी ओवर में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने ये कारनामा 2023 में किया था. अब करीम जनत आईपीएल में धमाल मचाते नजर आएंगे. आईपीएल ऑक्शन में गुजरात ने 75 लाख रुपये देकर उन्हें अपने खेमें में शामिल किया था.
राजस्थान ने जीता टॉस
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं. यदि राजस्थान रॉयल्स ये मैच भी जीतने में कामयाब नहीं होती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. गुजरात को राजस्थान ने अभी तक महज एक बार मात दी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
गुजरात टाइटंस- साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक.