गिल की बाज जैसी नजर से नहीं बच पाई गेंद, ‘सुपरमैन’ बनकर किया चमत्कार, Video ने इंटरनेट पर लगाई आग| Hindi News

admin

गिल की बाज जैसी नजर से नहीं बच पाई गेंद, 'सुपरमैन' बनकर किया चमत्कार, Video ने इंटरनेट पर लगाई आग| Hindi News



Shubman Gill Stunning Catch: क्रिकेट के खेल में कुछ भी असंभव नहीं है, यहां कभी भी और किसी भी पल कुछ भी हो सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर तहलका मचा रहा है. दरअसल, भारत के धाकड़ क्रिकेटर शुभमन गिल ने ‘सुपरमैन’ अंदाज में एक ऐसा अद्भुत कैच लपक लिया जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. शुभमन गिल की बाज सी नजर से मानों गेंद बच ही नहीं पाई. क्रिकेट के मैदान पर शुभमन गिल की चीते जैसे फुर्ती देखकर दुनिया के अरबों फैंस की आंखें मानों फटी की फटी रह गईं. बता दें कि ये कैच शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान लपका है.
शुभमन गिल ने ‘सुपरमैन’ बनकर किया चमत्कार
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान शुभमन गिल अचानक चर्चा में आ गए. शुभमन गिल अपने एक कैच की वजह से सोशल मीडिया पर छा गए. शुभमन गिल ने इस मैच में फील्डिंग के दौरान ‘सुपरमैन’ अंदाज में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. ये वाकया इंग्लैंड की पारी के दौरान 30वें ओवर का है. भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा इंग्लैंड की पारी के दौरान 30वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने हर्षित राणा के इस ओवर की चौथी गेंद पर सीधा छक्का जड़ने की कोशिश की, लेकिन उनकी किस्मत ने धोखा दे दिया.

 (@BCCI) February 9, 2025

शुभमन गिल के कैच ने इंटरनेट पर लगाई आग
हर्षित राणा की इस धीमी गेंद को मारने की कोशिश में हैरी ब्रूक सही से टाइमिंग नहीं कर पाए और गेंद हवा में चली गई. शुभमन गिल मिड-ऑफ एरिया से पीछे की ओर भागे और उनकी बाज जैसी नजर गेंद पर टिकी थी. पीछे की ओर भागते समय गेंद पर नजर रखना कभी भी आसान नहीं होता है, लेकिन 25 वर्षीय शुभमन गिल ऐसा करने में सफल रहे और उन्होंने ‘सुपरमैन’ अंदाज में अद्भुत कैच लपका. शुभमन गिल के इस बेहतरीन कैच के साथ ही हैरी ब्रूक की पारी का अंत हो गया. हैरी ब्रूक 52 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गए. सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
रोहित के चमत्कार से जीता भारत
कप्तान रोहित शर्मा (119 रन) के विस्फोटकीय शतक और शुभमन गिल (60 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी से भारत ने रविवार को यहां दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर 26वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर लांग ऑफ में खूबसूरत छक्का जड़कर वनडे में अपना 32वां सैकड़ा पूरा कर सुकून की सांस ली जो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था. इसके लिए उन्होंने 76 गेंद खेली जिसमें सात छक्के और नौ चौके जड़े थे. बाराबती स्टेडियम में बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे भारत ने मध्य के ओवरों में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रन पर समेट दिया. फिर भारत ने रोहित की 12 चौके और सात छक्के जड़ित 90 गेंद की पारी से यह लक्ष्य 44.3 ओवर में छह विकेट पर 308 रन बनाकर हासिल कर लिया. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह जीत भारत के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी.



Source link