घटिया फील्डिंग पर दौड़ा कप्तान का ध्यान, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा? अब चलेगा ‘हंटर’| Hindi News

admin

घटिया फील्डिंग पर दौड़ा कप्तान का ध्यान, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा? अब चलेगा 'हंटर'| Hindi News



CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में आरसीबी और सीएसके बीच मुकाबला फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई की टीम को 50 रन से शिकस्त दी. सीएसके की हार के बाद फील्डिंग का शोर तेज है, क्योंकि इस टीम की तरफ से 3 कैच छूटे. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी फील्डिंग पर हार का ठीकरा फोड़ा. धोनी-जडेजा के चेहरे पर भी खराब फील्डिंग की सिकन साफ देखने को मिली. 
रजत पाटीदार को मिला जीवनदान
आरसीबी की तरफ से फिलिप साल्ट और विराट कोहली ने टीम को शानदार शुरुआत दी. साल्ट ने 32 रन की पारी खेली जबकि 31 रन बनाए. कप्तान रजत पाटीदार भी मूड में उतरे लेकिन उन्होंने 17 के स्कोर पर ही गेंद खड़ी कर दी. इसके बाद लगातार 3 ओवर में उनके 3 कैच छूटे. धोनी और जडेजा भी इससे काफी नाखुश नजर आए. गायकवाड़ ने भी मैच के बाद फील्डिंग को टारगेट किया.
क्या बोले गायकवाड़?
गायकवाड़ ने मैच हारने के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, मुझे अब भी लगता है कि इस विकेट पर 170 रन का स्कोर ठीक था. बल्लेबाजी के लिए यह उतना अच्छा नहीं था. फील्डिंग में खराब दिन की वजह से हमें बहुत नुकसान हुआ. दिन के अंत में, जब आप 170 रन का पीछा कर रहे होते हैं तो आप अलग तरह से बल्लेबाजी करते हैं. जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो आपके पास थोड़ा समय होता है. जब आप ऐसे विकेट पर 20 रन अतिरिक्त का पीछा कर रहे होते हैं, तब पॉवरप्ले में अलग तरह से बैटिंग करनी होती है.’
 ये भी पढे़ं.. CSK vs RCB: न बैटिंग.. न फील्डिंग, CSK की हार का सबसे बड़ा गुनहगार, धोनी-जडेजा के सीने में धधकी आग
फील्डिंग में करना होगा सुधार- गायकवाड़
गायकवाड़ ने आगे कहा, ‘फिर भी खुश हूं कि हम बड़े अंतर से नहीं हारे और अंत में स्कोर सिर्फ 50 रन था. निश्चित रूप से एक अलग परिदृश्य होता है जब आपकी टीम में तीन विश्व स्तरीय स्पिनर होते हैं, आप चाहते हैं कि नए बल्लेबाज उनका सामना करें. यहीं से खेल काफी बदल जाता है. हमने महत्वपूर्ण समय पर कैच छोड़े और फिर उसके बाद हमेशा एक अतिरिक्त छक्का या अतिरिक्त बाउंड्री आती रही. गति जारी रही और अंतिम ओवर तक नहीं रुकी. गुवाहाटी के लिए लंबी उड़ान है, हमें मानसिक रूप से तैयार होना होगा. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हमारा दिन खराब होने वाला है, लेकिन मुझे लगता है कि फील्डिंग में काफी सुधार करना होगा और हमें फील्डिंग विभाग में और मजबूत वापसी करनी चाहिए.’



Source link