बदायूं. छोटे बच्चे खेल-खेल में कब क्या कर लें, कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के बदायूं में एक परिवार के साथ जहां डेढ़ साल के एक बच्चे का सिर एल्युमोनियम की पतीली में फंस गया. बच्चे को देख परिजनों के होश उड़ गए. काफी देर बाद बड़ी मशक्कत के बाद पतीली को काटकर बच्चे का सिर निकाला गया, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. पूरा मामला कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर गांव का है .
बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान उस वक्त आफत में फंस गई, जब खेल-खेल में उसका सिर पतीले में अचानक फंस गया. बच्चे का सिर पतीले में फंसा देख उसके माता-पिता के होश उड़ गए. माता पिता ने बच्चे के सिर को पतीले से निकालने का प्रयास किया लेकिन बच्चे का सिर न निकला. इस दौरान बच्चा जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इसके बाद परिजन पास के वेल्डिंग मिस्त्री को बुलाकर लाये, जिसके बाद मिस्त्री ने धीरे-धीरे पतीला काट दिया तब जाकर उसके सिर से पतीला निकाला जा सका.
जानकारी के मुताबिक हसनपुर के अली मोहम्मद का डेढ़ वर्षीय बेटा मोहम्मद इमरान घर के आंगन में खेल रहा था. उसके पास में पतीला रखा हुआ था. बच्चे ने पतीले को उठा लिया और सिर में लगाने लगा जिससे उसके सिर में पतीला फंस गया. बेटे के रोने की आवाज सुनकर अली मोहम्मद और उसकी पत्नी आंगन में पहुंचे तो उसका सिर पतीले में फंसा देख दंग रह गए. गनीमत यह रही कि मिस्त्री के काटने के बाद बच्चे का सिर निकल आया और बच्ची के मां-बाप ने राहत की सांस ली.
.Tags: Badaun news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 01, 2023, 23:57 IST
Source link