घरेलू क्रिकेट में सालों से चल रहा घपला, अंपायरिंग पर मचा बवाल, टीम के कप्तान ने खोल दी पोल

admin

घरेलू क्रिकेट में सालों से चल रहा घपला, अंपायरिंग पर मचा बवाल, टीम के कप्तान ने खोल दी पोल



Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी का सीजन इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी रणजी में खेल रहे हैं. इस बीच अंपायरिंग का बड़ा मुद्दा तूल पकड़ता नजर आया जब श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे अंपायर से भिड़ गए. अब जम्मू कश्मीर के कप्तान ने भी अंपायरिंग को लेकर तंज कस दिया है. पारस डोगरा ने अंपायरिंग पर निराशा जताई और पूरी पोल खोलकर रख दी है. उन्होंने कहा कि मैच अधिकारियों को और चौकन्ना रहना चाहिये था.
अंपायर ने की कई गलतियां
पारस डोगरा के पास अभी तक 140 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव है. 40 वर्षीय डोगरा ने कहा कि यह सिलसिला कई सालों से चला आ रहा है. दूसरे दिन अंपायर सुंदरम रवि को आईसीसी एलीट पैनल से बाहर किया गया. वह श्रेयस अय्यर के बल्ले से गेंद टकराने की आवाज नहीं सुन सके जबकि वह सभी ने सुनी. उन्होंने मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया. रहाणे सीमारेखा तक पहुंच चुके थे जब उन्हें वापिस बुलाया गया. रवि ने उमर नजीर की गेंद को नोबॉल करार दिया लेकिन इस बार उनकी गलती सुधारने के लिये रिप्ले नहीं था.
क्या बोले कश्मीर के कप्तान?
पारस डोगरा ने कहा, ‘क्या कहा जाये, यह सालों से चला आ रहा है और कुछ किया नहीं जा सकता. अंपायर भी इंसान है और उनसे गलती हो सकती है. अगर वे थोड़े चौकन्ने रहते तो मजा आता है. यह खेल का हिस्सा है, यही वजह है कि डीआरएस है. यहां भी डीआरएस होता तो अच्छा रहता लेकिन कुछ किया नहीं जा सकता क्योंकि एक साथ 10-15 मैच हो रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती कैसे बन गए ‘फिरकी मास्टर’, घातक बल्लेबाजों का भी निकाल लिया तोड़, खुद खोला राज
जैसे-तैसे बची मुंबई
मुंबई की हालत दूसरे दिन भी पतली नजर आई. रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम फ्लॉप साबित हुए. हालांकि, स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने दमखम दिखाया. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल मैज में जान डाल दी. वहीं, 9वें नंबर के बल्लेबाज तनुष कोटियन ने भी अर्धशतक ठोका. 



Source link