घर से आ रही थी अजीब आवाजें, अंदर थीं 6 महिलाएं, पुलिस ने मारा छापा, चल रहा था ये खेल – bizarre Drum sound coming from inside home in sitapur UP Police raids on suspicion caught 6 women and 6 men got shocked to know reason

admin

घर से आ रही थी अजीब आवाजें, अंदर थीं 6 महिलाएं, पुलिस ने मारा छापा, चल रहा था ये खेल - bizarre Drum sound coming from inside home in sitapur UP Police raids on suspicion caught 6 women and 6 men got shocked to know reason

संदीप मिश्रा. सीतापुर. यूपी के सीतापुर में गाजर इलाके से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां एक बंद कमरे में गांव की भोली-भाली महिलाओं सहित पुरुषों का धर्मांतरण कराया जा रहा था. बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने बंद कमरे पर छापा मारा. पुलिस ने धर्मांतरण का खेल करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से ढोलक, मंजीरा सहित अन्य सामान बरामद किया. पुलिस ने सभी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की. पूरा मामला तंबौर थाना क्षेत्र के दुबई गांव का है. गांव के रहने वाले सुरेन्द्र जायसवाल के घर धर्मांतरण कराए जाने का खेल चल रहा था. ईसाई मिशनरी के लोग ग्रामीण इलाके के गरीब और असहाय लोगों को निशाना बनाकर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे. इसकी जानकारी हुए बजरंग दल के जिला मंत्री सीनू मिश्रा को हुई, तो उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी दी.पुलिस ने सुरेंद्र जायसवाल के बंद कमरे पर छापा मारा तो अन्दर करी 12 महिला-पुरुष सहित मिशनरी के पांच लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से बाइबल समेत अन्य सामान बरामद किया है. वहीं कमरे से बरामद अन्य लोगों को वापस उनके घर भेज दिया गया.पांचो अभियुक्त की पहचान संतोष बुद्ध पुत्र धर्म प्रकाश निवासी मोहल्ला छावनी थाना लहरपुर, मिश्रीलाल पुत्र गंगराम निवासी ग्राम विजैसेपुर थाना लहरपुर, गंगाराम पुत्र रामदलाल निवासी ग्राम सुपौली थाना तम्बौर, सुरेन्द्र जायसवाल पुत्र किशोरी लाल निवासी दुबई थाना तम्बौर सहित शिवकुमार पुत्र बाबू निवासी दुबई थाना तम्बौर के रूप में हुई है. प्रभारी निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि पांचों व्यक्तियों के खिलाफ धर्मांतरण का केस दर्ज करते हुए जेल भेजने कार्रवाई की गई है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 17:42 IST

Source link