घर पर पाल लें देसी नस्ल की ये गाय, खेतों में भी करेगी काम! कई साल तक मिलेगा बंपर दूध

admin

घर पर पाल लें देसी नस्ल की ये गाय, खेतों में भी करेगी काम! कई साल तक मिलेगा बंपर दूध

05 थारपारकर गाय एक मजबूत और अनुकूलनीय नस्ल है, जो कम संसाधनों में भी अच्छा उत्पादन देती है. हालांकि, उनके दूध उत्पादन और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए संतुलित आहार देना बेहद जरूरी है. हरे चारे में बरसीम, ज्वार और बाजरा देना चाहिए. सूखे चारे में धान का भूसा और ज्वार का भूसा दे सकते हैं. दाने में मक्का, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन खली और सरसों का खली दें.

Source link