घर पर भूलकर भी न रखें ये मूर्ति, तबाह हो जाएगी आपकी जिंदगी!

admin

घर पर भूलकर भी न रखें ये मूर्ति, तबाह हो जाएगी आपकी जिंदगी!

Is It Good to Keep Shani Idol at Home: मान्यताओं के अनुसार शनि देव को एक श्राप मिला था. ज्योतिषी पंडित अजय शास्त्री ने बताते हुए कहा कि उन्हें ऐसा श्राप मिला था कि वह जिसे भी देखेंगे, उसका अनिष्ट यानी बुरा हो जाएगा. यही कारण है कि शनिदेव की मूर्ति घर में रखने से पहले लोगों के मन में सवाल आते हैं कि मूर्ति घर में रखनी चाहिए कि नहीं.

Source link