सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बड़ा अधिक महत्व माना जाता है. धार्मिकता के साथ-साथ तुलसी का पौधा औषधीय में भी प्रयोग होता है. सनातन धर्म को मानने वाले लोग विधि विधान पूर्वक तुलसी के पौधे का पूजन अर्चन करते हैं. सायं काल में दीपक जलाते हैं और जल अर्पित करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. मान्यता के मुताबिक जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. शास्त्रों के अनुसार तुलसी दो प्रकार की होती है एक रामा और दूसरा श्यामा. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आप अपने घरों में रामा तुलसी या श्यामा तुलसी में कौन सी तुलसी लगाएं.सनातन धर्म में रामा तुलसी और श्यामा तुलसी को शुभ माना जाता है लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में रामा तुलसी लगाना सर्वोत्तम माना गया है. रामा तुलसी घर में सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. रामा तुलसी की लोग विधि विधान पूर्वक पूजा करते हैं तो दूसरी तरफ श्यामा तुलसी ज्यादातर औषधियों के तौर पर प्रयोग किया जाता है.घर में कौन सी तुलसी लगाएंअयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि सनातन धर्म में तुलसी का पौधा काफी महत्वपूर्ण है. तुलसी का पौधा जिसे सभी सनातनी भाई-बहन अपने घरों में लगाते हैं और उसकी पूजा करते हैं. कार्तिक मास में तुलसी के विशेष पूजा का प्रावधान है. अज्ञानता वश लोग नहीं जान पाते कि हमें घरों में कौन सी तुलसी लगानी चाहिए. तुलसी दो प्रकार की होती है एक रामा तुलसी और दूसरा श्यामा तुलसी. श्यामा तुलसी के पत्ते काले रंग के होते हैं और रामा तुलसी का पत्ता हरे रंग का होता है. श्यामा तुलसी ज्यादातर जंगलों में पाई जाती हैं रामा और श्यामा तुलसी दोनों एक दूसरे के पूरक है. लेकिन घर में रामा तुलसी का पौधा ही लगाना चाहिए उसकी मान्यता विशेष है.तुलसी के पौधे को लेकर रखें विशेष ध्यानअगर आपके घरों में तुलसी का पौधा है और आप उनकी पूजा करते हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा. जैसे रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं अर्पित करना चाहिए. स्वच्छ हाथों से तुलसी को छूना चाहिए गंदे अथवा बिना स्नान किए तुलसी को नहीं छूना चाहिए. इतना ही नहीं तुलसी के पास हमेशा साफ सफाई रखनी चाहिए.नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है न्यूज़ एटिन इसकी पुष्टि नहीं करता है.FIRST PUBLISHED : June 10, 2023, 14:39 IST
Source link