घर में ढेर गुजरात के शेर… जीत के साथ मिटा अय्यर के शतक से चूकने का गम, धमाकेदार आगाज| Hindi News

admin

घर में ढेर गुजरात के शेर... जीत के साथ मिटा अय्यर के शतक से चूकने का गम, धमाकेदार आगाज| Hindi News



GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में जीत के साथ सीजन का आगाज करने वाली टीमों में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम भी शामिल हो चुकी है. पंजाब किंग्स ने गुजरात की टीम को 11 रन से घर में धूल चटा दी. इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 97 रन की नाबाद पारी खेली, जो पैसा वसूल साबित हुई. हालांकि, गुजरात को जीत दिलाने के लिए युवा साई सुदर्शन ने भी अपनी तूफानी बैटिंग से जीत के लिए भर्षक प्रयास किया. लेकिन पंजाब की जीत की चकाचौंध में उनकी मेहनत अंधेरे में नजर आई. 
गुजरात ने जीता था टॉस
गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर रनों का तांडव करते नजर आए. प्रियांश ने तूफानी अंदाज में 47 रन की पारी की बदौलत टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. इसके बाद कप्तान अय्यर ने गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए. मिडिल ऑर्डर में उतरे शशांक सिंह ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और टीम के स्कोर को 243 तक पहुंचा दिया. 
शतक से चूके अय्यर
श्रेयस अय्यर ने 97 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन बदकिस्मती से शतक से चूक गए. शशांक सिंह ने महज 16 गेंद में 44 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को बूस्ट कर दिया. उन्होंने आखिरी ओवर में 22 रन ठोके. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में साई किशोर ने 3 विकेट अपने नाम किए जबकि राशिद और रबाडा के खाते 1-1 विकेट आया. 
ये भी पढ़ें… GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर बने अपने साथी के ‘दुश्मन’, 0 पर ही करवा दिया आउट! मैक्सवेल पर लग गया दाग
सुदर्शन की मेहनत बेकार
244 रन के भारी-भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने शुरुआत शानदार की थी. लेकिन कप्तान गिल ने 33 के स्कोर पर अपना विकेट खो दिया. हालांकि, दूसरे छोर पर साई सुदर्शन टिके रहे और उन्होंने 41 गेंद में 74 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. अय्यर मैच के हीरो साबित हुए. 



Source link