India vs Australia Test Series: चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भारत आ चुकी है. भारतीय टीम टेस्ट मैचों में घर पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करती है. टीम इंडिया का घर में बहुत ही शानदार रिकॉर्ड है, दुनिया की दूसरी टीमें भारत के आगे घर में नहीं टिकती हैं. पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
घर में जीती लगातार 15 सीरीज
टीम इंडिया ने घर पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में हारी थी. तब भारत को इंग्लैंड ने 2-1 से शिकस्त दी थी और तब भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने घर पर लगातार 15 सीरीज जीती हैं. भारत ने इन 15 में से 9 सीरीज में तो विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है. दुनिया में ऐसा दूसरी टीमें नहीं कर पाई हैं. ये 15 सीरीज भारत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ जीती हैं.
पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा जीत
भारत ने पिछले 10 सालों (2013-2023) में घर में 42 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 34 में जीत दर्ज की है और सिर्फ दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इन 10 सालों में भारत का जीत प्रतिशत 80.95% रहा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 1998 से 2007 तक 10 साल के पीरियड में अपने घर में 79.66% टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी. उन्होंने इस दौरान 59 टेस्ट खेले और 47 में जीत दर्ज की.
स्पिनर्स रहे हैं हावी
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं. इन पिचों पर पिछले 10 सालों में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी स्पिन के बड़े महारथी हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. पिछले 10 सालों में रविचंद्रन अश्विन ने भारत की धरती पर 42 मैचों में 258 विकेट झटके हैं. वहीं, जडेजा ने 35 मैचों में 169 विकेट चटकाए हैं.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की जरूरत नहीं