आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. रौनापार थाने में तैनात महिला दरोगा के कमरे में बिना इजाजत एक दीवान घुस गया. महिला दरोगा के लाख मना करने के बाद भी दीवान कमरे से बाहर नहीं गया. थानेदार ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया गया. फिलहाल इस मामले की शिकायत महिला दरोगा ने जिले के एसपी हेमराज मीणा से कर दी है. शिकायत मिलने के बाद आरोपी दीवान को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला उजागर होने के बाद अब पुलिस की किरकिरी शुरू हो गई है. आजमगढ़ पुलिस इस मामले में लीपापोती करने में जुट गई है.बताते चलें कि आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना परिसर में बने आवास में महिला दरोगा रहती है. रविवार को महिला आवास के अंदर आराम कर रही थी. इसी दौरान आवास में थाने का दीवान राजेश यादव बिना इजाजत के ही घुस गया. उसके द्वारा महिला दरोगा से अभद्रता की गई. महिला दरोगा ने इसकी शिकायत एसपी से कर दी. शिकायत पत्र मिलने पर एसपी ने सीओ सगड़ी को इस मामले की जांच सौंपी है. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी दीवान को कार्यों में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर पुलिस मामले को दबाने में जुटी हुई है.इस मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि हेड कॉन्स्टेबल राजेश यादव को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और जन मानस में अच्छी छवि ना होने के कारण एसपी हेमराज मीना ने निलंबित कर दिया है. विभागीय कार्रवाई के लिए सीओ सगड़ी को जांच का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी.FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 24:57 IST