घर के बाहर निकला शख्स, अचानक घूमी नजर, दिखा सांपों का मोहल्ला, बुलानी पड़ी जेसीबी

admin

घर के बाहर निकला शख्स, अचानक घूमी नजर, दिखा सांपों का मोहल्ला, बुलानी पड़ी जेसीबी

बस्ती. यूपी के बस्ती जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही घर से करीब दो दर्जन से अधिक अजगर सांप बरामद हुए हैं. बस्ती जिले के बनकटी ब्लॉक के ठाकुरापार गांव में बंद पड़े घर में अजगर के बच्चों ने बसेरा बना रखा था. घर के कमरे के अंदर 26 की संख्या में अजगर के बच्चे मिलने से हड़कंप मच गया. फिर क्या था अजगर को पकड़ने के लिए जेसीबी बुलाई गई, घर की दीवार तोड़ कर कमरे की जेसीबी से खुदाई करके अजगर के बच्चों को पकड़ा गया, लेकिन अजगर की मां मौके पर मौजूद नहीं थी, काफी तलाश के बाद भी मादा अजगर का पता नहीं चल सका.

आप को बता दें जयप्रकाश अग्रहरी के बंद पड़े घर में मादा अजगर नें 26 की संख्या में बच्चों को जन्म दिया था, जो कई दिनों से गांव में इधर-उधर घूम रहे थे बुधवार की सुबह अजगर के बच्चे घर के बाहर रेंग रहे थे कि अचानक पड़ोसी बाबू यादव की नजर पड़ी तो वह डर गये और शोर मचाने लगे, शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. सांपों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई सारे अजगर सांप नजर आ रहे हैं. जिन्हें एक शख्स पकड़-पकड़कर एक बोरी में भर रहा है.

विधवा बहू ने सारी हदें की पार… कमरे में कर रही थी ये काम, सास बोली- ‘खोल दरवाजा, अब बचा ही क्या’

ग्रामीणों नें मकान मालिक जय प्रकाश अग्रहरि को फोन करके मामले की जानकारी दी, जानकारी मिलने पर जय प्रकाश ने अपने बंद मकान पर पहुंचे और शटर खोला तो देखा कई सारे अजगर के बच्चे घर में इधर उधर घूम रहे हैं. मकान मालिक जयप्रकाश एवं ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से अजगर के बच्चों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.
Tags: Basti news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 23:11 IST

Source link