आगरा. आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने जिस्मफरोशी के काले कारोबार पर छापा मारा है. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. कई घरों में एक साथ देह व्यापार का काम किया जा रहा था. मौके से पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है. थाना ताजगंज पुलिस को एक एनजीओ के जरिये से क्षेत्र के बसई मुकुंद बिहार में लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवाए जाने की सूचना मिली थी. एसीपी अरीब अहमद और एसीपी सुकन्या शर्मा ने टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. जिन घरों पर छापामार गया था, उन घरों के बाहर पोस्टर चस्पा थे, जिन पर लिखा था कि ‘यह फैमिली घर है.’ मौके से पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
आगरा एसीपी ताज सुरक्षा, अरीब अहमद ने बताया, ‘थाना ताजगंज के बसई क्षेत्र के मुकुंद बिहार में एक जगह पर देह व्यापार की सूचना थी. एक एनजीओ के जरिये सूचना मिली थी. पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए छापेमारी की. जिस घर में छापेमारी की गई, उसमें देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है. मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.’
देवर के साथ बार-बार हॉस्पिटल जाती थी भाभी, बन गए संबंध, पूरी कर ली जिद, नहीं भरा मन तो…
इधर, आगरा में चल रहे अवैध हुक्का बार की सूचना पर थाना पुलिस और आबकारी विभाग में चेकिंग शुरू कर दी है. कई रूफटॉप और कैफे में जाकर चेकिंग की गई. थाना ताजगंज क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित हुए हुक्का बारों के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी. सूचना दी गई थी कि हुक्का पॉर्लर के साथ ही बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही है. आबकारी विभाग और थाना ताजगंज की पुलिस ने मिलकर फतेहाबाद रोड पर स्थित कई रूफटॉप और कैफे में चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को देख कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया लेकिन मौके से टीम को कुछ हाथ नहीं लगा है.
Tags: Agra news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 21:40 IST