हाइलाइट्सघोसी उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान बुधवार को अपना नामांकन करेंगेनामांकन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम मंत्री और सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहेंगे रिपोर्ट: अभिषेक राय
मऊ. घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान बुधवार को अपना नामांकन करेंगे. नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के मंत्री संजय निषाद ,अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल, मंत्री एके शर्मा मंत्री, अनिल राजभर, मंत्री दानिश मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद दिनेश लाल निरहुआ सहित तमाम कई बड़े पूर्वांचल के चेहरे दारा सिंह चौहान के पर्चा दाखिला में पहुंचने वाले हैं.
इतना ही नामांकन के बाद घोसी विधानसभा के कोपागंज क्षेत्र के बापू इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा भी आयोजित होगी. बता दें कि दारा सिंह चौहान का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह से बताया जा रहा है, क्योंकि माना जा रहा की घोसी विधानसभा उपचुनाव बीएसपी, काग्रेस या फिर कोई नया पार्टी अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. ऐसे में मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच ही होने वाला है. घोसी उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अगस्त है. मतदान 5 सितंबर और परिणाम 8 सितंबर को आएंगे.
घोसी उपचुनाव I.N.I.D.I.A गठबंधन का पहला लिटमस टेस्ट ऐसा माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए यह उपचुनाव किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं होगा. इंडिया गठबंधन बनने के बाद यह पहला मौका है, जब NDA और इंडिया गठबंधन आमने सामने होंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों दारा सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा सदस्यता और समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी ने उन्हें एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है.
घोसी में मतदाताओं की संख्याघोसी विधानसभा सीट पर उल 430393 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष 231545 तो महिलाओं की संख्या 198848 है. अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है.
दलित- 60,000चौहान- 45,000मल्लाह- 70,000यादव- 40,000सिया- 45,000सुन्नी- 35,000राजभर- 35,000भूमिहार- 35,000क्षत्रिय- 40,000ब्राह्मण- 20,000बनिया- 15,000मौर्य- 15,000कुर्मी- 10,000लोहार- 10,000कायस्थ- 6,000
.Tags: Mau news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 07:58 IST
Source link