हाइलाइट्सघोसी उपचुनाव में अब माफिया मुख़्तार अंसारी के परिवार की एंट्री हो गई हैबीजेपी को हराने के लिए मुख़्तार के भतीजे मनु अंसारी ने अब कमर कास ली हैरिपोर्ट: अभिषेक राय
मऊ. उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी माहौल भी गरमा रहा है. घोसी उपचुनाव में अब माफिया मुख़्तार अंसारी के परिवार की एंट्री हो गई है. बीजेपी को हराने के लिए मुख़्तार के भतीजे मनु अंसारी ने अब कमर कास ली है. वे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में जमकर प्रचार कर रहे हैं. पिछले दो दिनों से मनु अंसारी लोगों से जनसम्पर्क कर सुधाकर सिंह को वोट देने की अपील कर रहे हैं.
घोसी विधानसभा उप चुनाव में मुख्तार अंसारी परिवार की एंट्री के बाद सियासत और सरगर्मी काफी बढ़ गई है. जहां एक ओर बीजेपी अपने प्रत्याशी डरा सिंह चौहान को जीताने के लिए कोई कोर कसार नहीं छोड़ रही है, वहीं अब जिले में रसूख रखने वाला अंसारी परिवार भी बीजेपी के सामने आ खड़ा हुआ है. मुख़्तार के भतीजे मनु अंसारी खुलकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने में जुटे हैं. राजनीति के जानकारों की मानें तो घोसी उपचुनाव में अंसारी की एंट्री के बाद बीजेपी की राह आसान नहीं होने वाली है. मनु अंसारी के प्रचार करने से घोसी के मुस्लिम वोट बैंक का इस पर प्रभाव पड़ना निश्चित है.
मीडिया से बैठित में मनु अंसारी ने बताया कि वे दो दिन से विधानसभा क्षेत्र में प्रचार और जनसम्पर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जीताने का काम करेंगे. अंसारी परिवार का एक इशारा हमारे लोगों के लिए काफी है कि वोट किसे देना है. अब सुधाकर सिंह को जीतने से कोई रोक नहीं सकता. हम बीजेपी को हराने के लिए सुधाकर सिंह के साथ खड़े हैं.
.Tags: Mau news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 09:31 IST
Source link