Ghaziabad News: यात्री कृप्या ध्यान दें… गाजियाबाद में ट्रेन लेट होने पर नो टेंशन, ऑफिस के लिए बिल्कुल नहीं होगी देर!

admin

Ghaziabad News: यात्री कृप्या ध्यान दें... गाजियाबाद में ट्रेन लेट होने पर नो टेंशन, ऑफिस के लिए बिल्कुल नहीं होगी देर!

Last Updated:March 15, 2025, 16:15 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद में को वर्किंग स्पेस बनने जा रहा है. जिसमें नौकरी पेशा लोग मेट्रोडेस्क पर ही काम कर सकेंगे. अगर ट्रेन लेट है और दफ्तर का काम करना है, तो यहां ऑफिस की तरह ही सविधाएं मिलेंगी.गाजियाबाद के नमो भारत स्टेशन पर को-वर्किंग स्पेस बनने जा रहा है.हाइलाइट्सगाजियाबाद स्टेशन पर मेट्रोडेस्क को-वर्किंग स्पेस खुलेगा.42 वर्कस्टेशन, 11 केबिन और 2 मीटिंग रूम होंगे.हाई-स्पीड इंटरनेट और स्मार्ट एक्सेस सुविधाएं मिलेंगी.गाजियाबादः दिल्ली से सटे एनसीआर के गाजियाबाद जिले में यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यदि उनकी ट्रेन लेट हो रही है, तब भी ऑफिस के काम के लिए बिल्कुल देरी नहीं होगी. नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस पहुंचने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि एनसीआरटीसी अब गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर को-वर्किंग स्पेस ‘मेट्रोडेस्क’ खोलने की योजना बना रहा है. 42 ओपन वर्कस्टेशन, 11 निजी केबिन और 2 मीटिंग रूम होंगे. जिसमें बैठकर 42 लोग ऑफिस का काम कर सकेंगे.

यह पहल शहरी ट्रांजिट स्पेस को व्यवसायिक हब में बदलने की दिशा में एक नया कदम है. जो नमो भारत नेटवर्क के अंतर्गत अपनी तरह का पहला को-वर्किंग मॉडल होगा. यह को वर्किंग स्पेस गाजियाबाद और आसपास के पेशेवरों, उद्यमियों और छोटे व्यवसायों के लिए उपयुक्त रूप से डिजाइन किया गया है. स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर स्थित इस को-वर्किंग स्पेस में 42 ओपन वर्कस्टेशन, 11 निजी केबिन और 2 मीटिंग रूम होंगे, जिसमें एक समय में लगभग 42 व्यक्ति और 11 कंपनियां कार्य कर सकेंगी.

इस सेटअप में हाई-स्पीड इंटरनेट और प्लग-एंड-प्ले वर्कस्टेशन जैसी सुविधाएं होंगी. स्टेशन के अंदर स्थित होने के कारण यह यात्रा समय को कम करेगा और कार्यक्षमता को बढ़ाएगा. यह स्टेशन, विशेष रूप से मेरठ तिराहा मोड़ और दिल्ली मेट्रो के शहीद स्थल नया बस अड्डा स्टेशन के पास होने के कारण भारी संख्या में यात्रियों को आकर्षित करता है.

इस को-वर्किंग स्पेस को नई टेक्नोलॉजी से सुसज्जित किया जाएगा. जिससे कि काम करना सुविधापूर्ण और आसान हो सके. यहां बायोमेट्रिक एंट्री और डिजिटल की-कार्ड्स के जरिए स्मार्ट एक्सेस लिया जा सकेगा. जबकि एक समर्पित प्लेटफॉर्म के जरिए आरक्षण, मेंबरशिप प्रबंधन और कैशलेस लेनदेन को सहज बनाया जाएगा. ये वर्किंग स्पेस इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सेवाओं के साथ उपलब्ध होंगे, जिससे स्मार्ट लाइटिंग, जलवायु नियंत्रण और मीटिंग रूम की स्वचालित बुकिंग संभव होगी.

इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेटअप, वायरलेस स्क्रीन शेयरिंग और मीटिंग रूम की सुविधा होगी. इसके साथ ही यहां हॉट डेस्क, वेंडिंग मशीन और फीडबैक संग्रह के लिए क्यूआर-आधारित स्कैन-एंड-यूज़ विकल्प भी उपलब्ध होंगे. वर्तमान में, नमो भारत ट्रेन न्यू अशोक नगर दिल्ली से मेरठ साउथ तक 55 किमी के खंड पर 11 स्टेशनों के साथ परिचालित हो रही है. सम्पूर्ण 82 किमी लंबा दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर, जिसमें मेरठ मेट्रो भी शामिल है, 2025 तक पूर्ण रूप से शुरू होने की दिशा में काम कर रहा है.
Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :March 15, 2025, 16:15 ISThomeuttar-pradeshगाजियाबाद में ट्रेन लेट होने पर नो टेंशन, ऑफिस के लिए बिल्कुल नहीं होगी देर!

Source link