Ghaziabad News: सभी सोसायटियों में आवारा कुत्तों के लिए बनाने होंगे फीडिंग पॉइंट्स, नहीं तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना

admin

Ghaziabad News: सभी सोसायटियों में आवारा कुत्तों के लिए बनाने होंगे फीडिंग पॉइंट्स, नहीं तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना



विशाल झागाजियाबाद : रिवर हाइट सोसाइटी में पिछले 16 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा था. सोसाइटी में कुत्तों के हमलो के विरुद्ध कैंडल मार्च भी निकाला गया था. धरना प्रदर्शन में राजनगर की कई हाउसिंग सोसायटियों के एओए और आरडब्ल्यूए के लोग शामिल थे.

रिवर हाइट्स सोसायटी में पीपल फॉर एनिमल और अपार्टमेंट ओनर असोसिएशन के बीच विवाद के बाद यहां पदाधिकारियों के साथ सोसायटी के लोग 16 दिन से धरना दे रहे थे. इसमें जिले के सभी हिस्सों से एओए और आरडब्ल्यूए के लोग जुड़े थे. शुक्रवार को नगर निगम की टीम सोसायटी में पहुंची और उसने इन नियमों के बारे में जानकारी देकर धरने को समाप्त करवाया. प्रदर्शन समाप्त होने के बाद रिवर हाइट सोसाइटी के एओए के अध्यक्ष सुबोध त्यागी बोले कि डॉग लवर्स ने इधर-उधर आवारा कुत्तों को खाना डालकर सोसाइटी में डर का माहौल बनाया था, बच्चे खेल नहीं पाते थे.

बढ़ते विवाद को देखते हुए नगर निगम ने जारी की नई गाइडलाइन:• नए स्ट्रीट डॉग्स को सोसाइटी में नहीं लाया जाएगा.• एओए और नगर निगम डॉग के लिए फीडिंग पॉइंट तय करेंगे, इसी में मौजूदा कुत्तों को खाना दिया जाएगा.• पालतू डॉग के पंजीकरण की सूचना एओए कार्यलय में देनी पड़ेगी.• पालतू डॉग के मालिक बिना स्कूप, चेन और सेफ्टी मेजर के डॉग को कॉमन एरिया में नहीं लाएंगे.

नगर निगम का अच्छा फैसला: कर्नल त्यागीकर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि यह बहुत अच्छा फैसला है. गाजियाबाद की सोसाइटीज में अक्सर कुत्तों को लेकर हो रहा विवाद – बड़ा विवाद बन जाता है. अगर कुछ सेफ्टी मेजर के साथ कुत्तों को रखा जाए और यह बच्चों या महिलाओं को नुकसान ना पहुंचाएं तो फिर निवासियों में बेवजह लड़ाई नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 20:48 IST



Source link