Ghaziabad News: साइकिल से मुंबई जाने के लिए मजबूर हुए 26 साल के मोनिश, जानिए पीछे की वजह

admin

Ghaziabad News: साइकिल से मुंबई जाने के लिए मजबूर हुए 26 साल के मोनिश, जानिए पीछे की वजह



रिपोर्ट : विशाल झा

गाजियाबाद. कठोर परिश्रम और धैर्य जीवन में सफलता के मूल मंत्र हैं. केवल मन की इच्छाओं से नहीं, बल्कि कठोर परिश्रम और सतत प्रयास से ही मनुष्य अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है. इसी जज्बे के साथ मोनिश ठाकुर मेरठ टू मुंबई एक्सप्रेस से मुंबई जा रहें हैं. मेरठ टू मुंबई एक्सप्रेस ये नाम किसी सुपरफास्ट ट्रेन का नहीं बल्कि एक साइकिल का है. जिसपर सवार होकर मेरठ के 26 वर्षीय मोनिश ठाकुर मुंबई जा रहें हैं.

जी हां, कुछ उद्योगपतियों से अपने बनाए अविष्कारों को दिखाने के लिए मोनिश इस सफर को तय कर रहें हैं. जिनसे मोनिश को मिलना है उस सूची में महिंद्रा समूह के प्रबंध निर्देशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा हैं, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला हैं, टाटा ग्रुप के चेयरपर्सन नटराजन चंद्रासेकरन, विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी भी शामिल हैं.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

CCSU Meerut: गलत माइनर कोर्स भरने वाले स्‍टूडेंट्स को राहत, सीसीएसयू ने की ये अपील

CCSU Meerut: 31 मार्च तक भरें B.Ed. व स्पेशल बीएड परीक्षा के फॉर्म, इन बातों का रखें ध्यान

बहन और जीजा से रंजिश, साले को ‘तालिबानी सजा’, युवक के मुंह पर पोती कालिख, फिर मुंडवाया सिर

मेरठ की मानसी यादव का यूपी महिला हॉकी टीम में चयन, उड़ीसा में दिखाएंगी दम

CCSU News: अब बिना आईकार्ड नहीं होगी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में इंट्री, इस वजह से लिया यह फैसला

ज्वेलरी शॉप में सुरंग खोदकर पहुंचे चोर, नोट छोड़ा-‘सॉरी, भाई मजबूरी है…फर्श बहुत मजबूत है’

Rama Navami: ऐतिहासिक मंदिर में राम जन्मोत्सव की होगी धूम, ‘भए प्रगट कृपाला’ के लिए मेरठ तैयार

Success Story: मेरठ की अरीबा खान ने लहराया परचम, DJS में मिली 68वीं रैंक, पढ़िए इनकी कहानी

Sports News: बेटियों में बढ़ रहा हॉकी का क्रेज, 40 से 50% तक हुई एडमिशन में बढ़ोतरी

Electricity Bills: यूपी में छुट्टी के दिन भी जमा होंगे बिजली बिल, आज भी खुलेगा कैश काउंटर

उत्तर प्रदेश

उद्योगपतियों से मिलना चाहते हैं मोनिशमोनिश साइकिल यात्रा भारत के प्रसिद्ध उद्योगपतियों से मिलने के लिए कर रहे है. News 18 Local को मोनिश ने बताया कि इन लोगों से मिलना है. क्योंकि कुछ प्रोजेक्ट हैं जिनके बारे में बात करनी है. इन लोगों को इसलिए चुना है क्योंकि ये देश हित में काम करते हैं और नए आइडिया को मौका देते हैं.जब इनको ये बात पता चलेगी की मैं साइकिल पर यहां तक पंहुचा हूं तो जरूर तवज्जो मिलेगी.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बनाई डिवाइसएक डिवाइस है जो महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाता है. इसमें एक घड़ी है जो आपकी लाइव लोकेशन मुसीबत पड़ने पर उन नंबर पर भेजेगी जो अपने रजिस्टर्ड करें हो. इसके लिए किसी ऐप की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा एक प्रोजेक्ट बिजली की खपत को बचाने के लिए भी है.

रतन टाटा के घर के बाहर दो महीने रुकेमोनिश दो महीने रतन ताता के घर के बहार भी रुक चुके है. लेकिन मिल इसलिए नहीं पाए क्योंकि कोविड का वो समय था और उनकी उस वक़्त तबियत खराब थी. इसलिए उनसे मिलना नहीं हुआ. जिसका अपसोस मोनिश को आज भी है.

बचपन में ही मां-बाप के गुजर जाने से रुकी पढ़ाईमोनिश की पढ़ाई पूरी नहीं हो पायी क्योंकि सिर्फ 8 साल की उम्र में ही मां-बाप का साया सर से उठ गया. इस कारण से 8वीं के बाद पढ़ाई नहीं हो पायी. लेकिन कुछ करने जज्बा अभी मोनिश के जहन में ही था. इसलिए कई किताबों को खरीद के उन्हें पढ़ना चालु किया. उसके बाद उनका इंट्रेस्ट मैकेनिज्म की तरफ गया.

साइकिल में कर रखा है सारा इंतजाममोनिश ने चार्जिंग पॉइंट को साइकिल में बनाया फिर तेज बीम लाइट भी लगाई, ताकि रात में साइकिल चलाने में दिक्कत ना हो. इसके अलावा पानी की बॉटल, कपड़े और कंबल है. मोनिश ने बताया की वो जहां भी जा रहे है लोग खूब सपोर्ट कर रहे है, और उनको खाने-पीने के लिए भी दे रहे है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Anand mahindra, CM Yogi Adityanath, Crime Against woman, Ghaziabad News, Mumbai News, Ratan tataFIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 07:18 IST



Source link