हाइलाइट्स2018 बैच के सिपाही ने सरकारी असलहे से गोली मार कर आत्महत्या कर लीमृतक सिपाही ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने वजह बताई है गाजियाबाद. गाजियाबाद जिले के थाना मुरादनगर क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय में स्थित ईवीएम की सुरक्षा में तैनात 2018 बैच के सिपाही ने सरकारी असलहे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर स्थानीय पुलिस और अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने बताया कि सिपाही ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था. जिसमे वह महिला मित्र की ब्लैकमेलिंग और धमकियों से परेशान होने की बात कह रहा है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.डीसीपी ग्राम विवेक चंद यादव ने बताया कि पुलिस के मुताबिक सिपाही पम्मी पुत्र प्रवीण के गांव की रहने वाली एक महिला जिससे करीब 2 वर्ष पूर्व उसका संबंध था. उस महिला के पुरुष व एक महिला मित्र सिपाही को झूठे मुकदमें फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था व अन्य चीजों को लेकर धमकी दी जा रही थी. इन सभी से आहत होकर आरक्षी ने सरकारी असलहे गोली से मारकर आत्महत्या कर ली गई. वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा तत्काल ही अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है पुलिस आगे कि कार्यवाही मे जुटी।घटना के संबंध में एक वीडियो सामने आया है जिसमें आरक्षी पम्मी ने अपनी आत्महत्या का कारण बताया है. पम्मी का कहना है कि उसके गांव की एक महिला, जिसके साथ उसका दो साल पहले संबंध था, उसे और उसके एक पुरुष साथी और एक महिला मित्र के साथ मिलकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी. यह लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और अन्य चीजों को लेकर धमकी दे रहे थे. इन सभी बातों से आहत होकर आरक्षी पम्मी ने यह कठोर कदम उठाया।FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 08:00 IST