विशाल झागाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के जिला गाज़ियाबाद में आयोजित कार्यक्रम ऊंचाईयां-2023 में जिले की 15 प्रभावशाली महिलाओं को चुना गया है. ऐसी महिलाएं जिन्होंने समाज के विकास के लिए काम किए है. उन्हें सम्मानित किया गया है.
इन महिलाओं में से गाजियाबाद की ऋचा बल्लभ एक हैं. मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली ऋचा पेशे से गणित की शिक्षक हैं. इसके साथ ही दिव्यांजनों के विकास के लिए ‘नींव शक्ति’ के नाम से संस्था चलाती हैं. इस संस्था का सारा खर्चा भी ऋचा खुद उठाती हैं. गाज़ियाबाद में पिछले दो वर्षो से ये संस्था काम कर रही हैं. इस संस्था में बड़ी संख्या में छात्र वालंटियर्स का काम करते हैं. करीब 150 छात्र दिव्यांगजनों के हक की लड़ाई लड़ते हैं.
दिव्यांगों को किसी भी वक्त ऋचा बल्लभ की जरूरत पड़ती है तो ऋचा बल्लभ उनकी मदद के लिए हमेशा तैनात रहती हैं. इसलिए उन्हें दिव्यांगों की दुर्गा भी कहा जाता हैं.
अंतराष्ट्रीय स्तर पर हो नींव की शक्तिइस मुकाम तक पहुंचने के लिए ऋचा अपने परिवार की सराहना करती हैं. जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचने में मदद करी. News 18 Local से बात करते हुए ऋचा ने बताया की आज इस सम्मान के मिलने के बाद उनका एनजीओ डबल पॉवर के साथ आगे बढ़ेगा. उनकी कोशिश है की अब इस संस्था नींव शक्ति को ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी पंहुचाए. क्योंकि देशभर में ऐसे दिव्यांगजन हैं जो अपने हक के बारे में नहीं जानते, सरकार की नीतियों के बारे में नहीं जानते इसलिए उनका सहयोग करना जरूरी है.
दिव्यांगजनों के लाइसेंस की मुहिमसंस्था के सफर में भावुक पल को साझा करते हुए ऋचा ने बताया कि अभी हम दिव्यांगजनों के लाइसेंस के लिए एक मुहिम चला रहे हैं. वहां एक ऐसे दिव्यांग हैं, जिनका एक पैर नहीं है और परिवार ने भी उनको त्याग दिया है. रोजी-रोटी चलाने और जिंदगी को जीने का साधन ई-रिक्शा ही उनके पास बचा था. अब वह ई -रिक्शा भी चोरी हो गया. जब मैं उनके पास गई तो वह बिना कुछ बोले ही सीधे रोने लगे. यह देख कर मन काफी परेशान हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 21:17 IST
Source link