Ghaziabad News : क्या ई-बसों में खुश हैं यात्री, महिला यात्रियों ने खोला ई बसों का सच!

admin

Ghaziabad News : क्या ई-बसों में खुश हैं यात्री, महिला यात्रियों ने खोला ई बसों का सच!



विशाल झा/गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गाजियाबाद जिले में बेहतर सार्वजनिक सुविधा बढ़ाने के लिए जिले को 50 इलेक्ट्रिक बसे दी गई थी. इन बसों का चलन शहर के पांच मुख्य रूटों पर किया जा रहा है. जिसमें एक रूट गाजियाबाद से दिल्ली, दूसरा गाजियाबाद से गौतमबुद्ध नगर उड़ती सा रूट गाजियाबाद को हापुड़ से जोड़ता है. बाकी लूट कौशांबी से दादरी और मसूरी से दिलशाद गार्डन के बनाए गए है.

गर्मियों के समय इन बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. हर यात्री बस की ठंडी एयर कंडीशनर की सुविधा में सुरक्षित सफर करना चाहता है. News 18 Local ने पड़ताल की, कि क्या यात्रियों को ई बस में सुरक्षा और सुविधा मिल रही है?

क्या कहा यात्रियों ने

योगेंद्र सिंह ने हमें बताया कि यहां से बस दिल्ली जाने के लिए नहीं मिलती वैसे ही दिल्ली से गाज़ियाबाद की भी डायरेक्ट बस नहीं मिलती है. जिस कारण से अन्य रूटो पर घूमकर जाना पड़ता है. ये एक बड़ी समस्या है इस कारण से सवारी का समय भी काफी व्यर्थ हो जाता है.

अन्य यात्री वचन सिंह ने News 18 Local को बताया कि बस में टिकट भी ज्यादा नहीं है. सफर से खुश होकर उन्होंने कहा कार की जगह इस बस में सफर करो. ड्राइवर भी ज्यादा तेज नहीं चला रहा. सुरक्षा व्यवस्था अच्छी होने से बस में आप परिवार के साथ भी सफर कर सकते हैं.

बसों में लगे हैं सीसीटीवी कैमरेयूपी से आ रही यात्री स्वेता बे ने कहा कि लेडीज के लिए काफी सुरक्षित बस है. बस में साफ-सफाई और अच्छा माहौल भी है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं.

वाहन चालक गोपाल ठाकुर ने हमें बताया कि फीचरो का पालन किया जाता है. सवारी उतरने व चढ़ने वक़्त भी ध्यान दिया जाता है. डिपो से निकलने वक़्त और जाने वक़्त हर ड्राइवर में अल्कोहल मात्रा को भी चेक किया जाता है. गर्मी में किसी को अगर ज्यादा समस्या हो रही है तो बस में मौजूद मेडिकल बेसिक फर्स्ट ऐड किट से भी उसकी मदद करते है. सरकार की द्वारा जो यात्रियों को एक रुपया का बीमा मिलता है वो भी यात्रियों को देते है.

ई बसों की खासियत• बसें लो फ्लोर है जिस कारण से बुजुर्गो को भी चढ़ने व उतरने में कोई समस्या नहीं है.• महिलाओं की सुरक्षा की मध्यनजर पेनिक बटन भी बनाया गया है.• पेनिक बटन को पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है.• बस में हाई टेक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है.इसके अलावा बस का किराया भी 10 रुपये से शुरू होकर 40 रुपये तक है.• यात्री को तत्काल मेडिकल सुविधा देने के लिए बस में मेडिकल किट भी मौजूद रहती है.

ड्राइवर की सरकार से मांगबस के चालक गोपाल ठाकुर ने News 18 Local का एक बड़ी समस्या की तरफ ध्यान खींचा. उन्होंने बताया कि इन बसों के कोई भी स्थायी बस स्टैंड नहीं है. ऐसे में यात्री अपनी मर्जी से बस कही भी रुकवाते है और ड्राइवर द्वारा ना रोकने पर पीछे दिए गए नंबर पर कम्प्लेन कर देते है. इस कारण से कितने ड्राइवर नौकरी छोड़ कर चले गए. गोपाल का कहना था की इन बसों के लिए स्टैंड होना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 21:41 IST



Source link