रिपोर्ट: विशाल झा
गाजियाबाद. गाजियाबाद की सड़कों पर आज पूरा अग्निश्मन विभाग उतर आया. लोग भी इस काफिले को देखकर काफी हैरान हुए. ये सभी फायरमैन किसी बड़ी आग की घटना पर काबू पाने नहीं, बल्कि लोगों के बीच आग की घटनाओं पर कैसे काबू रखें इसकी जानकारी दे रहे थे.
दरअसल, 14 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. 1944 में फोर्ट स्टेकेन नाम के एक मालवाहक जहाज में मुंबई के बंदरगाह में आग लग गई, जिसमें 66 दमकल कर्मचारियों की मौत हो गई. तब से ये दिन देशभर में ही शहीदों को श्रद्धांजलि देने और आग से बचाव के उपाय के लिए मनाया जाता है.
आज जनपद के प्रत्येक फायर स्टेशन कोतवाली, वैशाली, साहिबाबाद, मोदीनगर, लोनी पर सुबह 8 बजे दो मिनट का मौन रख कर शोक परेड आयोजित की गई. इसके बाद कमिश्नरेट कार्यालय राजनगर गाजियाबाद से एडिशनल सीपी दिनेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन केंद्रों के वाहनों की रैली को अभियान हेतु रवाना किया गया.
जानकारी के अभाव में होती है घटनाएंएडिशनल सीपी दिनेश कुमार ने बताया कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता का ध्यान अग्नि से दुष्परिणामों की और आकर्षित करना एवं उन्हें अग्नि से बचाव, अग्नि को रोकने तथा रोकथाम के उपायों के संबंध में अवगत कराना एवं जन जागृति पैदा करना है. अक्सर देखा गया कि 30 प्रतिशत अग्नि दुर्घटनाएं सुरक्षा उपायों की जानकारी के अभाव एवं लापरवाही के कारण घटित होती हैं. अग्नि दुर्घटनाओं को कम करने एवं रोकने के उद्देश्य से आज अग्निशमन वाहनों / कर्मचारियों की जागरूकता रैली निकाली जा रही है. जो शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी.
मेरी ड्यूटी का मतलब ही लोगों की जान बचाना हैइस रैली में फायरमैन राहुल यादव पहली बार शामिल हो रहे. वर्ष 2021 में राहुल यादव बतौर फायरमैन गाजियाबाद में तैनात हैं. बताया जब मैंने ड्यूटी ज्वाइन की थी, मैं तभी समझ गया था कि मेरी ड्यूटी का मतलब लोगों की जान बचाना है. इस रैली में अपने दोस्तों के साथ शामिल होते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है. हम लोगों के बीच जाकर अग्निशमन सुरक्षा के महत्व के बारे में बता पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Fire Department, Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 18:24 IST
Source link