विशाल झा
गाज़ियाबाद: कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम के 90 जवानों को मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर कोर्स की ट्रेनिंग दी गई है. अब तक आपदा के वक्त रेस्क्यू के लिए जवानों को केवल सीपीआर और मामूली मरहम पट्टी की जानकारी दी जाती थी. इस नई ट्रेनिंग में जवान आपदाग्रस्त क्षेत्रों में घायलों को एडवांस उपचार देने के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं.
आपदाग्रस्त क्षेत्रों में कम समय में घायलों की जान बचाई जा सके, इसके लिए एनडीआरएफ की टीम को ये विशेष ट्रेनिंग कराई गई है. इस ट्रेनिंग के जरिए ये 90 जवान केवल 5 मिनट में ही पैरामेडिकल स्टाफ के स्तर की चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा सकेंगे. इसके अलावा, आपदाग्रस्त इलाकों से घायलों को निकाल कर तुरंत एंबुलेंस या निजी कार में रखकर प्राथमिक चिकित्सा दिलवा सकेंगे.
देश के अलग-अलग राज्यों से आए हैं जवानदरअसल, एनडीआरएफ में भर्ती होने वाले सभी जवानों को एएमएफआर यानी मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर की ट्रेनिंग दी जाती है. इस ट्रेनिंग में 80% अंक पाने वाले जवानों को तैयार समझा जाता है. यहां ट्रेनिंग के लिए ये जवान विभिन्न जगहों से आए हैं, जिनमें कोलकाता, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम, अरुणाचल प्रदेश, वड़ोदरा, ओडिशा सहित अन्य राज्य शामिल हैं. अब बड़ी त्रासदी घट जाने पर उनमें फंसे लोगों को ऑन द स्पॉट मेडिकल सर्विस मुहैया करवाई जाएगी. इन जवानों की ये ट्रेनिंग तीन चरणों में पूरी करवाई गई है. प्रत्येक चरण में 30-30 जवानों को शामिल किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, NDRF Team, UP newsFIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 21:38 IST
Source link