Ghaziabad News: दोपहर में ऑफिस पहुंच रहे लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिर, यात्रियों का छलका दर्द

admin

Ghaziabad News: दोपहर में ऑफिस पहुंच रहे लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिर, यात्रियों का छलका दर्द



रिपोर्ट- विशाल झा

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जंक्शन पर मायूस चेहरे हाथों में सामान लिए अपनी मंजिल पर पहुंचने का इंतजार कर रहे है. ट्रेन कब आएगी, कब पहुंचेगी… क्या हम समय से पहुंच जाएंगे? यही कुछ सवाल है जो आजकल गाजियाबाद जंक्शन से लोकल ट्रेन में सफर करने वालों दैनिक यात्रियों के जेहन में घूम रहे है.दरअसल, गाजियाबाद जंक्शन से ठहरकर चलने वाली 80 लोकल ट्रेन के समय पर सर्दियों के कारण असर पड़ा है. ऐसे में रोजाना 20 हजार से अधिक सफर करने वाले दैनिक यात्री परेशानी का सामना कर रहे है. दिसंबर से ही इन ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है.

बता दें कि गाजियाबाद से दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मथुरा, पलवल, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ आदि शहरों के लिए यात्री सफर करते है. इनमें से अधिकतर ऑफिस गोइंग लोग है, जिनकों अब ऑफिस टाइमिंग मैनेज करने में भी समस्या आ रही है.

यात्रियों ने बताई आपबीतीसंजय पहलवान ने बताया की उनका ऑफिस सुबह का है पर पहुंचते- पहुंचते दोपहर हो जाती है. स्टेशन पर समय नहीं कटता और वक्त बढ़ने के साथ ही भीड़ भी बढ़ जाती है. ट्रेन की टाइमिंग का कुछ पता नहीं चलता, अपने घर से समय से निकलने पर भी रोजाना लेट हो जाते है.

वहीं अन्य यात्री संदीप ने बताया की जहां एक घंटे का समय लगना चाहिए. वहां 3-4 घंटे तक लग रहे है. क्योंकि ट्रेन लेट आती है, फिर सामान्य गति से धीरे भी चलती है. ऐसे में दफ्तर के साथ समय का तालमेल बैठाने में परेशानी हो रही है.

इन ट्रेनों पर पड़ा है असर• हाथरस – दिल्ली मेमू एक्सप्रेस• पलवल – गाज़ियाबाद ईएमयू• बुलंदशहर तिलक ब्रिज मेमू• हाथरस पैसेंजर ट्रेन• टूंडला स्पेशल• अलीगढ़ – दिल्ली.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Indian railway, Train news, UP cold wave, UP Weather, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 11:19 IST



Source link