Last Updated:January 15, 2025, 00:55 ISTGhaziabad News: डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती करने और फिर होमो सेक्सुअल ऐक्टिविटी का झांसा देकर युवकों को अपने कमरे में बुलाने वाले युवकों को पकड़ा गया है. इनके झांसे में आकर युवक उस कमरे में पहुंच जाते थे, वहां अंदर जो होता था, उसे…और पढ़ेंगाजियाबाद. पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया है कि यहां डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती करने और फिर युवकों को झांसा देने वाले गैंग को पकड़ा गया है. ये बेहद शातिर बदमाश हैं. ये पहले डेटिंग ऐप पर युवकों से दोस्ती करते थे. फिर उन्हें होमो सेक्सुअल ऐक्टिविटी का झांसा देकर युवकों को अपने रूम में बुला लेते थे. इस कमरे में जो होता था, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. पूछताछ में हुए खुलासे के बाद से पुलिस भी हैरान रह गई है.
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि ने बताया कि झांसे में आकर रूम में आने वाले युवकों को बंधक बनाकर उनके नग्न फोटो-वीडियो बना लिए जाते थे. इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे जाते थे. इस गैंग के 8 बदमाशों को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. ये युवकों को अपने फ्लैट पर बुलाकर, पीड़ित को बन्धक बनाकर नग्न वीडियो बनाकर डरा धमकाकर के साथ ही यह गैंग उनके साथ मारपीट और उनकी हत्या डर दिखाकर रुपए ऐंठ लेता था.
इंजीनियर युवक और बैंक कर्मी दोनों ने की पुलिस से शिकायतदरअसल, नोएडा में कार्यरत पीड़ित इंजीनियर युवक और बैंक कर्मी युवक से इसी तर्ज पर बंधक बनाकर इस गैंग द्वारा 118000 रुपए और 70 हजार रुपए वसूले गए थे. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गैंग के सभी 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस इस गैंग के गिरफ्तार बदमाशों के बैंक खातों की जांच में जुटी है ताकि साफ हो पाए कि अब तक कितने लोगों से इस तरीके की अवैध वसूली कर चुके हैं.
सेक्स एक्टिविटी के नाम पर झांसा कर बुलाया फिर…इस पूरे मामले में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एक पीड़ित युवक द्वारा घटना की लिखित तहरीर दी गई थी कि मेरी ऑनलाइन ग्राइंडर ऐप के माध्यम से चैट करके एक व्यक्ति से दोस्ती हो गयी. जिसको मैं नहीं जानता था. मुझे उस पर भरोसा हो गया जिसने मुझे बीती 12 तारीख की शाम को सूर्या गार्डन सोसायटी के फ्लैट में सेक्सुअल एक्टिविटी करने के नाम पर झांसा कर बुलाया तो मैं उसके बताए मकान में चला गया. यहां पर चार व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे.
कमरे में पहले से मौजूद होते थे अन्य बदमाशउन्होंने धक्का देकर मुझे कमरे में बंद कर लिया तथा सभी ने एक साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी तथा मुझे बंधक बना लिया. मुझे मारा-पीटा तथा छोड़ने को मना करने लगे. उन्होंने मुझे नग्न करके अपने मोबाइल में फोटो वीडियो बना लिए. फिर मेरे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबदस्ती मुझसे पैसों की मांग करने लगे. मेरे अकाउंट से कुल 69,300/-रुपये ट्रांसफर करा लिए. मुझे डराया धमकाया कि अगर पुलिस में जाएगा तो तेरी वीडियो वायरल कर देंगे और अगर तू पैसे नहीं डालेगा तो तेरी हत्या कर देंगे.
ऑनलाइन चैटिंग एप के जरिए फंसाते थे युवकों कोएसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिकायत के अगले दिन 13 तारीख को अन्य वादी की एक लिखित तहरीर दी गई, कि मेरी ऑनलाइन चैटिंग ऐप के माध्यम से बॉटम हो नाम की आईडी के व्यक्ति से दोस्ती हो गयी. मुझे उस पर भरोसा हो गया. उसने मुझे दिनांक 13 तारीख की शाम को सेक्सुअल एक्टिविटी करने के नाम पर मिलने बुलाया. वह मुझे सूर्या गार्डन के बाहर मिला तथा फिर अपने मकान पर ले गया. जैसे ही मैं उसके साथ उसके मकान में पहुंचा वहां पर 7 व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे. कुल 8 व्यक्तियों ने मुझे कमरे में बंद कर लिया तथा नग्न करके मेरा फोटो वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
कपड़े उतरवा कर बनाते थे वीडियो फिर धमकाते थेइन 8 लोगों ने मुझसे गाली-गलौच की और बोले कि अगर हमें रुपए नहीं दोगे तो तुझे यहीं पर जान से मार देंगे; तेरी हत्या कर देंगे. तेरी वीडियो वायरल कर देंगे. रूपयों की मांग करने लगे. जब मेरे खाते में रूपये नहीं थे, तो उन 8 व्यक्तियों ने डराकर वहीं पर ऑनलाइन बैंक से लोन कराया तथा मुझसे जबरदस्ती मेरे खाते से ऑनलाइन अपने खाते में 1,18000 रूपये ट्रांसफर करा लिए. इसके सम्बन्ध में तत्काल थाना मधुबन बापूधाम पर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
किराए पर लिया था फ्लैट, यहीं बुलाते थे युवकों को दोनों शिकायतों को लेकर लोकल इनपुट व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई. साथ ही बुनकर मार्ट के पास से 8 व्यक्तियों कपिल, संदीप, नितिन, दीपक, अरुण, अभिषेक, अभिषेक बालियान और अर्जुन को थाना मधुबन बापूधाम की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पुलिस चार्ज में सामने आया है कि गिरफ्तार अर्जुन द्वारा ही किराए पर सूर्या सोसायटी में फ्लैट कुछ दिन पहले ही लिया गया है जहां इन घटनाओं को अंजाम दिया गया था.
Location :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2025, 00:55 ISThomeuttar-pradeshGhaziabad News: डेटिंग ऐप से करते थे दोस्ती, मजा करने बुलाते थे रूम पर, फिर…