Last Updated:January 10, 2025, 12:07 ISTGhaziabad News: गाजियाबाद में छोले भटूरे खाते वक्त एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ास्प -पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. Ghaziabad News: छोले भटूरे खाते वक्त हार्ट अटैक आने से संदीप त्यागी की मौत हाइलाइट्सगाजियाबाद में छोले भटूरे खाते वक्त हार्ट अटैक आने से शख्स की मौत गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित एक दुकान पर छोले भटूरे खा रहे थे संदीप छोले भटूरे खाते वक्त अचानक से जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही मौत हो गई रिपोर्ट: रोहित सिंह गाजियाबाद. दिल्ली एनसीआर से सटे गाजियाबाद में एक शख्स की छोले भटूरे खाते वक्त हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. घटना मुरादनगर की है, जहां कुम्हेड़ा निवासी 40 वर्षीय संदीप त्यागी गुरुवार दोपहर सीताराम की दुकान पर छोले भटूरे खा रहे थे. खाते ही वक्त अचानक से जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताया है.
संदीप त्यागी किसान थे और खेती किसानी से ही परिवार का भरण पोषण करते थे. उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया. हालांकि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिवार के हवाले कर दिया. दुकान पर हुई इस घटना की चर्चा भी हो रही है. एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गुरुवार दोपहर दुकान पर छोले भटूरे खाते वक्त संदीप त्यागी नाम के एक शख्स बेहोश होकर गिर गए थे. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता के इस कदम से डरा सिपाही, भागा-भागा पहुंचा मंदिर, फिर झटपट लिए 7 फेरे…
हाल के वर्षों में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ीगौरतलब है कि कोरोना के बाद से ही हार्ट अटैक के मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. कई ऐसी घटनाये सामने आ चुकी है, जिसमें लोगों की असमय मौत हो गई. चुनकने वाली बात यह है कि इसमें बच्चे और युवाओं की संख्या ज्यादा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में भारत में हार्ट अटैक की वजह से 32457 लोगों की मौत हुई. खासकर ठंड में हार्ट अटैक का खतरा और बढ़ जाता है. लिहाजा डॉक्टर्स भी सही खान पान की सलाह देते हैं.