Ghaziabad News: बसंत मेला में पहाड़ी व्यंजनों और टोपी ने जीता लोगों का दिल, पहाड़ी गानों पर जमकर लगाए ठुमके

admin

Ghaziabad News: बसंत मेला में पहाड़ी व्यंजनों और टोपी ने जीता लोगों का दिल, पहाड़ी गानों पर जमकर लगाए ठुमके



पहाड़ी मिठाइयों का अपना अलग ही खास स्वाद होता है. मेले में बाल मिठाई, सिंगोड़ी, अरसा जैसी तमाम मिठाई ने लोगों का दिल जीता. मिठाई की स्टॉल पर अच्‍छी खासी भीड़ दिखी. पहाड़ के मोटे अनाज को सुपरफूड भी कहा जाता है. इन अनाजों को मेले में भी रखा गया है. मेले में आने वाली जनता इस पौष्टिक आहार को भी पसंद कर रहे थे. इनमें भट की चुटकानी, डुबके, बेडू की रोटी, चटनी और गहत की दाल आदि शामिल है.



Source link