रिपोर्ट: विशाल झा
गाजियाबाद: डासना जेल में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. जेल के बंदी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में व्यस्त हैं. शिक्षा विभाग ने गाजियाबाद की डासना जेल को परीक्षा केंद्र बनाया है. ऐसे में यहां बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ आदि जिलों के बंदियों को शिफ्ट किया गया है, जिन्हें बोर्ड परीक्षाएं देनी थीं.
जेल में रहकर बंदियों के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी करना बड़ा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन जेल प्रशासन के सहयोग से यह काम उनके लिए आसान हो गया है. जेल प्रशासन की तरफ से परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बंदियों को किताबे-कॉपियां, स्टडी हेल्पिंग मटेरियल उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जेल स्टाफ द्वारा ऐसे बंदियों से जो उच्च शिक्षा हासिल कर चुके हैं, इन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की काउंसलिंग भी करवाई जा रही है.
रिहा होने के बाद पेपर देने आता है परीक्षार्थीजेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया की जेल में 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं. डासना जेल में हाईस्कूल के 23 और इंटरमीडिएट के 26 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. ये परीक्षाएं दो पाली में चलाई जा रही हैं. इन परीक्षार्थियों में एक ऐसा बंदी भी है, जो रिहा हो चुका है पर वह भी परीक्षा देने के लिए जेल आता है.
यूपी बोर्ड के निरीक्षक रखते हैं नजरडासना जेल में चल रही बोर्ड परीक्षा में परीक्षा दे रहे बंदियों पर नजर रखने के लिए यूपी बोर्ड के ही 3 निरीक्षक तैनात किए गए हैं. ये यहां परीक्षा के दौरान बंदियों पर नजर रखते हैं. कई बार प्रशासनिक अधिकारी भी सरप्राइज विजिट पर आ जाते हैं. सुरक्षा बंदोबस्त के पुख्ता इंतजाम करने के लिए जेल प्रशासन की भी सहायता ली जाती है.
बंदियों को कर रहे प्रोत्साहितजिला कारागार गाजियाबाद के जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि अगर कोई बंदी पढ़ाई के प्रति अपनी इच्छा दिखाता है, तो उसे प्रोत्साहित किया जाता है और जेल प्रशासन की तरफ से मदद भी दी जाती है. इससे उस बंदी का समय भी व्यतीत हो जाता है और वह कुछ सीख भी जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, UP Board Exam, UP newsFIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 13:24 IST
Source link