विशाल झा/ गाज़ियाबाद. दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी के कहर से लोग परेशान है. मौसम विभाग की तरफ गर्मी के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में गाज़ियाबाद के छोटा हरिद्वार में मां गंगा की ठंडी धारा में स्नान करने वालों की भीड़ बढ़ रही है.दोपहर के समय दिल्ली एनसीआर निवासी यहां आकर स्नान कर रहें है. हरिद्वार में गंगा नदी में नहाने जितना पुण्य और ठंडक गंग नहर में मिलने से लोग यहां आ रहें है.
72 वर्षीय सतपाल ने न्यूज 18 लोकल को बताया की वो वर्षो से छोटा हरिद्वार में नहाते आ रहें है. तब यहां सिर्फ जंगल हुआ करता था जिसके बीचो-बीच गंगा की धारा बहती थी. उस वक़्त जंगली जानवरों के हमले का भी डर रहता था. पर अब काफी चीजें ठीक हो गई है. अब मंदिरों का निर्माण हों गया है. गंगा में भी सुरक्षा बॉउंड्री लगा दी गई है. अब मैं यहां अपने बच्चों और नाती को लेकर भी नहाने आता हूं. शाम के समय गंगा आरती भी देखने को मिलता है.
दोस्तों के साथ मस्ती और स्नान का आनंदगौरव उपाध्याय अपने दोस्तों के साथ ग्रेटर नोएडा से गंगनहर में स्नान करने आए थे. उन्होंने बताया की दिमाग यहां आकर एक दम शांत हो जाता है. पानी के ठंडे होने के कारण गर्मी और लू जैसी चीजों से छुटकारा मिलता है. दोस्तों के साथ यहां आना काफी अच्छा लगता है. स्विमिंग पूल में पानी जमा रहता है इसलिए वो गंदा होता है. लेकिन मां गंगा एक पवित्र नदी है और यहां स्नान के साथ पापो से भी मुक्ति मिल जाती है.
गंग नहर में की गई है व्यवस्थाएंगंग नहर में महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग स्नान तट बने हुए है. महिलाओं और पुरुष के लिए चेंजिंग रूम भी उपलब्ध है. अगर आप निजी वाहन से आते है छोटा हरिद्वार प्रशासन द्वारा पार्किंग की भी व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए दी गई है.इसके अलावा घाट पर पेयजल, शौचालय की भी व्यवस्था है. घाट में गंगा दशहरा, शनि अमावस्या, सोमवती अमावस्या, होली स्नान, छठ पूजा आदि अवसरों पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है.आप भी गंग नहर आकर स्नान करना चाहे तो पुराने बस अड्डे से टेम्पो की मदद से आ सकते है.
https://maps.app.goo.gl/QsScPeh9RGNMZSU28
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 20:37 IST
Source link