Ghaziabad News: बच्चों ने एकेडमिक फेयर में दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, साइंस के मॉडल्स बने चर्चा

admin

Ghaziabad News: बच्चों ने एकेडमिक फेयर में दिया पर्यावरण बचाने का संदेश, साइंस के मॉडल्स बने चर्चा



रिपोर्ट :विशाल झा

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद के नारायण ई-टेक्नो स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के अलावा लीडरशिप, टीम मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स जैसे कौशल सिखाने के लिए बच्चों द्वारा एकेडमिक फेयर का आयोजन किया गया है. इस फेयर में नन्हें- मुन्नो बच्‍चों द्वारा जो प्रोजेक्ट्स बनाए गए हैं उनको देखने के लिए उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया है. बच्चे साइंस मॉडल हो या ईवीएम मशीन सबके बारे में प्रोजेक्ट के माध्यम से जानकारी दे रहे हैं.

अगस्त्य विक्रम सिंह ने पर्यावरण को बचाने के लिए मॉडल बनाया था. News 18 लोकल को उन्होंने बताया कि मेरे हाथ में एक साइन बोर्ड है जिस पर लिखा है पेड़ बचाने से जीवन बचता है. आजकल पेड़ों को काटने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं, जिस कारण से मनुष्यों को ही इसे जूझना होगा. हम ये संदेश दे रहे हैं कि वृक्षारोपण करें. ज्यादा से ज्यादा पेड़ कटने से बचाएं.

विभिन्न विषय की समझ बढ़ाने का किया प्रयासक्लास 5 की शिक्षक दिव्या बंसल ने बताया कि बच्चों को प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए एक हफ्ते का टाइम दिया गया था, जिसमें सब्जेक्ट वाइज इनको विषय दिया गए थे. इसके पीछे का मकसद था इन बच्चों की समझ को बढ़ाना. इसमें कुछ साइंस के मॉडल्स से थे, कुछ ऐतिहासिक ईमारतों के, कुछ सामाजिक मुद्दे और कुछ पर्यावरण से जुड़े मुद्दे थे. इस फेयर के माध्यम से बच्चों के आत्मविश्वास में भी इजाफा हुआ.

किताबी ज्ञान के अलावा भी जरूरी है स्किल्स को अपनानानारायण ई-टेक्नो स्कूल की प्रधानाचार्य योगिता कपिल ने बताया कि इस एकेडमिक फेयर में नर्सरी से लेकर पांचवी क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान इन बच्चों की काफी समझ बढ़ी. नर्सरी के बच्चों ने भी अपने मॉडल्स के बारे में बताया जिसे किताब के जरिए समझने में उन्हें काफी समय लग जाता.कम्युनिकेशन स्किल, राइटिंग स्किल, कॉन्फिडेंस लेवल, टीम स्पिरिट जैसी चीजें इन बच्चों ने सीखी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Environment news, Ghaziabad News, UP SchoolFIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 22:24 IST



Source link