रिपोर्ट: विशाल झागाज़ियाबाद: बिन बारिश ही अर्थला की सड़कें-गलियां बीते 2 सप्ताह से तालाब बनी हुईं हैं. यहां के निवासी जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. सड़कों पर भरा यह पानी नाले का है, जो ओवरफ्लो होने के कारण अब लोगों के घरों-दुकानों तक जा रहा है. कई बार शिकायत की गई, लेकिन हल नहीं निकला.
गाज़ियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 38 अर्थला में जलभराव की स्थिति ऐसी है की बच्चे और बुजुर्गो का इस रस्ते से रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी निकलना मुश्किल हो गया है. घरों में नाले का पानी घुस जाने से वहां बीमारी बढ़ने का भी खतरा बढ़ गया है.
बदबू से जीना मुहालस्थानीय निवासी विश्वास ने बताया की यह जलभराव पिछले दो सप्ताह से है. इस पानी से बदबू भी आ रही है. यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. नगर निगम के अधिकारियों को फोन करने के बावजूद वे यहां नहीं आ रहे हैं. सुबह के समय स्कूली बच्चों को भी समस्या हो रही है. सड़कों पर गड्ढे भी हैं, जो जलभराव के कारण दिख नहीं रहे, ऐसे में हादसा होने का भी खतरा है.
अफसरों ने नहीं दी प्रतिक्रियागाज़ियाबाद नगर निगम स्च्च्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए पूरे जोर-शोर से अपनी तैयारी कर रहा है. इसमें वॉल पेंटिंग, मुख्य चौराहों पर फाउंटेन स्टार्ट करना, पार्कों में साफ-सफाई आदि पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. वहीं नगर निगम के अफसरों से जब इस समस्या पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 19:17 IST
Source link