Ghaziabad News: आस्था और स्वास्थ्य का संगम है गाजियाबाद का ‘सबूरी पार्क’, लोग साईं उपवन के करते हैं दर्शन

admin

Ghaziabad News: आस्था और स्वास्थ्य का संगम है गाजियाबाद का 'सबूरी पार्क', लोग साईं उपवन के करते हैं दर्शन



विशाल झा/ गाजियाबाद. आपने पार्क तो कई देखे होंगे, लेकिन गाजियाबाद का सबूरी पार्क कुछ खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पार्क में लोग मॉर्निंग वॉक के साथ ही भगवान के दर्शन भी करते हैं. यह पार्क गाजियाबाद के हिंडन रिवर के पास स्थित है.

इस पार्क में आस्था और स्वास्थ्य दोनों का संगम देखने के लिए मिलता है. इस पार्क में साईं उपवन मंदिर मौजूद है, जिसमें साईं बाबा की समाधि एवं उनके जीवन से जुड़ी वस्तुएं रखी हुई हैं. इसके अलावा पार्क में श्री हनुमान मंदिर और शिवलिंग भी मौजूद है. खास बात यह है कि इस पार्क में मौजूद वृक्षों की भी पूजा की जाती है. पार्क में रोजाना सैकड़ों लोग घूमने के लिए आते हैं. इस पार्क में विभिन्न समय पर भंडारों का आयोजन भी किया जाता है.

पार्क में दर्शन करने वाले रवि चौहान ने बताया कि वो दिल्ली में रहते हैं और गाजियाबाद नौकरी करते हैं. रवि ने बताया कि वह यहां पर काफी सुकून महसूस करते हैं. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने के लिए भी वह पार्क में आते हैं. अगर ऑफिस से समय मिल जाता है तो पार्क में घूमते भी हैं. इस पार्क में कई सुंदर फूल और पौधे मौजूद हैं. श्रद्धालु आर्यन धर ने बताया कि पार्क में काफी सुंदर साई मंदिर बना हुआ हूं. जबकि गुरुवार को भगवान साईं की पालकी भी निकाली जाती है. इस पार्क में मैं अपने दोस्तों के साथ पूजा करने के लिए और घूमने के लिए आता हूं.

कैसे पहुंचे पार्कइस पार्क में कई प्राचीन वृक्ष है जिसमें बरगद, पीपल और नीम के पेड़ शामिल है. इन वृक्षों से कलावा बांधकर श्रद्धालु अपनी मन्नते भी मांगते हैं. अगर आप भी सबुरी पार्क में भगवान के दर्शन करना चाहते हैं, तो हिंडन मेट्रो स्टेशन आपको सबसे नजदीकी पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 17:19 IST



Source link