गाजियाबाद. शहर के पॉश इलाके इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. शातिर चोरों ने मात्र 40 मिनट में घड़ियों के शोरूम से लगभग 3 करोड़ रुपए की 671 बेशकीमती घड़ियों की चोरी कर ली. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना के बाद शोरूम मालिक सकते में है. उनका कहना है कि फिल्मी स्टाइल में चोरी हो गई और इसमें सबसे महंगे ब्रांड की घड़ियां चोरी की गई हैं. इधर, पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है. डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि थाना इन्द्रापुरम एसएचओ जितेंद्र दीक्षित और कनावनी चौकी प्रभारी लाल सिंह कनोजिया समेत अन्य को सस्पेंड कर दिया गया है. जितेंद्र दीक्षित और लाल सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करने का निर्देश दिया है.
वॉच शोरूम मालिक श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि रविवार की सुबह दुकान के सीसीटीवी चेक कर रहे थे; उसी समय इस चोरी के बारे में पता चला. हमने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस जांच के समय ही जब चोरी हुई 671 घड़ियों की अनुमानित कीमत लगाई गई तो करीब 3 करोड़ रुपए की कीमत की घड़ियां चोरी हुई हैं. इसमें rado, tissot और versace समेत कई महंगे ब्रांड की घड़ियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस इलाके में पुलिस गश्त बढ़ानी चाहिए. चोरों ने 40 मिनट में ही इतनी बड़ी वारदात कर दी, हमें कभी चोरी की आशंका नहीं थी.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: 850 करोड़ के जब्त पदार्थ पर हुआ बड़ा खुलासा, वैज्ञानिकों ने दी राहत भरी खबर, लेकिन…
ये भी पढ़ें: Bihar News : बिहार को केंद्र सरकार का तोहफा, इस जिले में बनेगा एम्स, सरकार ने दी 150 एकड़ जमीन
पुलिस जांच शुरू, 3 टीमों ने सीसीटीवी खंगाले, क्राइम ब्रांच भी पहुंची एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह चोरी की घटना की एक तहरीर प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. इसमें सीसीटीवी समेत अन्य की मदद ली जा रही है. पुलिस की 3 टीमों को लगाया गया है और उम्मीद है कि बहुत जल्द चोरों को अरेस्ट कर लिया जाएगा. मौके पर डॉग स्क्वॉड, फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने भी जांच की है. शो रूम मालिक ने कहा कि 40 मिनट में 671 घड़ियों को निकालना ही यह साबित करता है कि चोरों को इसकी ट्रेनिंग थी; वे इस बात के जानकार थे. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के अनुसार शोरूम के भीतर 2 चोर थे तो बाहर 7-8 अन्य भी थे.
Tags: Ghaziabad case, Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Ghaziabad Police, Police investigation, UP policeFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 20:42 IST