Ghaziabad News: अगर आप गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, बागपत समेत आसपास के अन्य जिले से पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है .आने वाले कुछ दिन में आपके जिले में पासपोर्ट बनाने वाली टीम पहुंचेगी. फिर आप वहां आसानी से अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे.
साल 2024 में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद की उपलब्धियों ने लोगों को हैरान कर दिया. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने साल 2024 में पासपोर्ट के मामले में सभी मामलों को देखा है. आवेदक और पासपोर्ट संबंधित सेवाओं तक सुलभ पहुंच प्रदान करने के क्रम में मुख्य बिंदुओं को चिन्हित भी किया गया है.
जारी किए गए इतने पासपोर्ट साल 2024 में पासपोर्ट के लिए आवेदक करने वाले 3,23,286 पासपोर्ट और 14,862 पीसीसी जारी किए गए हैं. वर्ष 2024 में वर्ष 2023 से अधिक पासपोर्ट जारी किए गए. साल 2023 में 3,19,676 पासपोर्ट और 14,862 पीसीसी जारी किए गए थे.
इसी के साथ लंबित मामलों की संख्या में भारी कमी भी देखी गयी. पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं के लंबित मामलों की संख्या 40,000 से अधिक फाइलों से घटकर 2024 में 8,000 से भी कम हो गई.
पासपोर्ट मेला का आयोजन पासपोर्ट मेलों का आयोजन विभिन्न डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों (POPSKs) (अछनेरा, हाथरस, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, मेरठ, और सहारनपुर) में किया गया. ताकि आवेदकों को पासपोर्ट सम्बंधी सेवाएं समय पर प्रदान की जा सके और लंबित मामलों का त्वरित निपटान किया जा सके.
सितंबर 2024 में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय,गाजियाबाद द्वारा पासपोर्ट मोबाइल वैन की शुरुआत की गई. इससे दूरदराज के क्षेत्र एवं अन्य ऐसे क्षेत्र जहां पर वर्तमान में पासपोर्ट सम्बंधी सेवाओं की सुलभ रूप से पहुंच सम्भव नहीं है, ऐसे क्षेत्रों में पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं की उपलब्धता को बढ़ावा मिलेगा.
कंपलेंट सेल करता है लोगों की मददलंबित फाइलों और शिकायतों का प्रभावी तरीके से समाधान करने के लिए समर्पित शिकायत निवारण सेल और आवेदकों की सुविधा के लिए एक समर्पित ईमेल आईडी (contact.rpogzb@mea.gov.in) शुरू की गयी. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में लंबित आवेदनों की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए वॉक-इन सेवा लागू की गई, जिसमें आवेदक बिना ऑनलाइन आवेदन के ही RPO गाजियाबाद आकर अपनी लंबित फाइल का निस्तारण करवा सकते हैं.
Tags: Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 12:26 IST