हाइलाइट्समिड डे मील खाने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की तबीयत एकाएक बिगड़ने लगीपूरा मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के प्राइमरी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों के लिए बनाई गई मिड डे मील खाने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की तबीयत एकाएक बिगड़ने लगी. दरअसल, पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का है, जहां प्रेम नगर इलाके में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है. जिसमें रोजाना की तरह बुधवार को भी बच्चों को मिड डे मील बांटी गई थी. जिसके बाद बच्चों को दूध भी दिया गया.
मिड डे मील खाने एवं दूध पीने के बाद एकाएक वहां मौजूद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. मसलन बच्चों को उल्टी, दस्त, पेट में दर्द एवं सिर चकराने की शिकायतें आने लगी. ऐसे में प्राइमरी स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीमार बच्चों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया. सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंची साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौका मुआयना करने के लिए पहुंची.
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत एकाएक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां सभी बच्चों की हालत स्थिर है. वहीं दूसरी ओर मिडे मील के खाने के सैंपल भी भर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सैंपल आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि किस वजह से बच्चे बीमार पड़े.
.Tags: Ghaziabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 14:56 IST
Source link