Ghaziabad: इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में ढाई साल के शजीत का नाम, जानिए क्या है कमाल?

admin

Ghaziabad: इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में ढाई साल के शजीत का नाम, जानिए क्या है कमाल?



रिपोर्ट . विशाल झा
गाजियाबाद. कुछ समय पहले कौटिल्य नाम का एक बालक अपनी याददाश्त और जानकारियों के लिए देश भर में चर्चित रहा था. अब गाजियाबाद ज़िले के कौशांबी में रहने वाले शजीत ने महज़ ढाई साल की उम्र में ही इंडिया रिकॉर्ड बनाकर सबको हैरान कर दिया है. शजीत ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. नन्हे शजीत ने एक हैरतअंगेज़ प्रतिभा यह दिखलाते हुए सिर्फ 3 मिनट 17 सेकंड में ही मानव शरीर की सभी हड्डियों को पहचानते हुए उनके नाम तक बता दिए.
नन्हे शजीत के इस हुनर को उनकी मां ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो की रिकॉर्डिंग को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की साइट पर अगस्त के पहले सप्ताह में अपलोड कर दिया था. इस पर नतीजा अब आया है. शजीत की मां पेशे से डेंटिस्ट हैं, जिन्होंने मानव शरीर के विभिन्न हड्डियों को याद करवाने के लिए शजीत को ट्रेनिंग दी थी. अब रिकॉर्ड बनाने वाले नन्हें शजीत पर पूरे परिवार को गर्व है.
संस्कृत के कठिन शब्दों पर अच्छी पकड़

शजीत की उम्र भले ही अभी नन्ही सी है, लेकिन प्राकृतिक तौर पर बड़ी-बड़ी खूबियां उसमें हैं. भारत समेत अन्य कई देशों की राजधानी के नाम सहित संस्कृत के कठिन मंत्रों को भी वह बड़ी आसानी से बोलता है. शजीत की मां डॉ ईशा गुप्ता ने News18 Local से खास बात करते हुए बताया कि शजीत को हड्डियों के नाम याद करवाने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई. वह काफी तेजी से चीजों को याद करने का हुनर रखता है.
अब गिनीज़ बुक है अगला लक्ष्य

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब मिलने से शजीत के परिवार का मनोबल काफी बढ़ गया है. शजीत की मां ईशा का कहना है कि अब वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स की प्रतिष्ठित गिनीज़ बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी शुरू की जाएगी. हालांकि ईशा ने साफ तौर पर कहा कि कभी भी रिकॉर्ड बनाने के लिए शजीत पर दबाव नहीं डाला जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 11:36 IST



Source link